जयपुर. राजस्थान से अयोध्या के लिए रोडवेज बसों का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अयोध्या के लिए रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद रहे. रोडवेज बसों में अयोध्या जाने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सातों संभागों से अयोध्या के लिए रोडवेज बसों की शुरुआत की गई है. इससे पहले 1 फरवरी को अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. इस मौके पर रोडवेज एमडी नथमल डिडेल समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम ने कही ये बात : इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हमने कहा था कि राजस्थान के सभी संभागों से अयोध्या के लिए रोडवेज बसें चलेंगी. बसें रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी. 1 फरवरी से अयोध्या के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू कर दी गई है और गुरुवार को सभी संभागों से अयोध्या के लिए बसें भी प्रारंभ हो गई है, क्योंकि सभी प्रदेशवासी रामलला के दर्शन करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें - जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, रामायण की प्रति भेंट कर किया गया दर्शनार्थियों का वेलकम
हमारे रोम-रोम में बसते हैं भगवान राम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि एक साथ काफी संख्या में लोग अयोध्या जाएंगे तो वहां लोगों की काफी तादाद होगी. यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखे. लगातार लोगों की मांग आ रही है कि हम भी अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए जाएंगे. देशभर से बड़ी संख्या में लोग भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. अयोध्या जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन ठीक प्रकार से हो और उनकी सार संभाल अच्छी हो. सभी लोग भगवान राम के दर्शन करें और राजस्थान की खुशी की कामना करें. भगवान राम का मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बना है, उसको नमन करके आए. भगवान राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं, रामजी से बड़ा कोई नहीं है.
यात्रियों की सुविधा के लिए दो अधिकारी और कार्यकर्ता नियुक्त : मुख्यमंत्री ने भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनवाएंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बहुत-बहुत बधाई. एक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है और आज भगवान राम के दर्शन के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने सारी व्यवस्थाएं माकूल की है, ताकि किसी भी दर्शनार्थी को कोई समस्या नहीं हो. यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ख्याल हमें भी रखना है. अयोध्या के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दो अधिकारी और कार्यकर्ता नियुक्त कर रहे हैं, जो अयोध्या में राजस्थान से जाने वाले यात्रियों और दर्शनार्थियों की सार संभाल करने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें - अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था एक्सप्रेस, हाड़ौती के 1350 यात्री करेंगे रामलला के दर्शन
इस समय पर संचालित होगी बसें : मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर को ओटीएस से अयोध्या के लिए रोडवेज बसों का शुभारंभ किया. रामलला के दर्शन के लिए सातों संभागों से अयोध्या के लिए बसें चलाई जा रही है. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर से अयोध्या के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. इन बसों का मुख्य ठहराव भरतपुर, आगरा, लखनऊ, अयोध्या रहेगा. जयपुर से दोपहर 1:15 बजे, भरतपुर से सुबह 9:00 बजे, अजमेर से 8:25 बजे, जोधपुर से दोपहर 12:35 बजे, उदयपुर से सुबह 7:35 बजे, कोटा से 6:30 बजे, बीकानेर से सुबह 7:50 बजे बस अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी.
बेटियों को कराएंगे भगवान श्रीराम के दर्शन : विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सभी लोग भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आतुर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को उद्घाटन हुआ. साक्षात प्रभु राम वहां विराजमान हो गए. अब पूरी दुनिया में एक ही कामना है कि भगवान श्रीराम के दर्शन जल्दी कैसे हो. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बसों का शुभारंभ किया है. ये बहुत ही शुभ अवसर है कि भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए रोजाना यात्री जा सकेंगे. हमने संकल्प लिया है कि पहले हमारी मातृशक्ति और बहन-बेटियों को भगवान श्रीराम के दर्शन करवाएंगे. माताएं हमारी 500 साल से इंतजार कर रही थी.