टोंक. सीएम भजनलाल शर्मा ने टोंक में आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राज्य स्तरीय समारोह में रविवार को प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में एक साथ 650 करोड़ की राशि हस्तांतरित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि किसान साल के 12 महीने दिन-रात मेहनत करते हैं, जिसकी बदौलत आम आदमी की थाली में अन्न पंहुचता है. इसलिए हमने जो भी वादे जनता से किए हैं, उसे एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी योजना से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात करने वालों को भी हम किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे. इस बीच समारोह में शामिल हुए किसानों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत किया. साथ ही कहा कि भजनलाल सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने जो कहा उसे पूरा करने का काम किया है.
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमने 65 लाख किसानों के खातों में 650 करोड़ रुपए की राशि डाली है. किसान अन्नदाता है और देश और प्रदेश की उन्नति तभी होगी, जब किसान कि उन्नति होगी. उन्होंने कहा कि अब राज्य में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में हम राज्य के किसानों से किए वादों को पूरा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमने किसानों की चिंता की और फसल आने से पहले ही 125 रुपए एमएसपी को बढ़ा दिया. इसके साथ ही हमने पेंशनरों के खाते में 1037 करोड़ की राशि डाली. इसके अलावा ईआरसीपी लागू करवाई. मुख्यमंत्री ने जनता से वादा करते हुए कहा कि ईआरसीपी से राज्य के 21 जिलों तक पानी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि एक किसान ही किसान की ही बात पूछता है. हमने 20 हजार किसानों का फार्म पौंड स्वीकृत किया है. ऐसे में हम किसानों को लोन देंगे. बिजली के लिए 8 हजार करोड़ का अनुदान दिया गया है. साथ ही प्रदेश के पशुपालकों के लिए मोबाइल वेटनरी गाड़ी की सुविधा शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, 20 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- जल्द भरे जाएंगे खाली पद - Mukhyamantri Rojgar Utsav
इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि छह माह के कार्यकाल में 45 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें चुनाव आने पर घोषणाएं करती थीं, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने कुर्सी पर बैठते ही काम शुरू कर दिया. सबसे पहले ईआरसीपी को धरातल पर लाने का काम किया. उसके बाद यमुना जल समझौता हुआ और फिर पेपर लीक माफियाओं को जेल भेजने का काम शुरू किया गया. वहीं, लंबे समय बाद राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम के साथ मंच सांझा किया. मीणा ने अपने संबोधन मे कहा कि भजनलाल शर्मा के आने के बाद अब बीसलपुर बांध में ब्राह्मणी और ईआरसीपी का पानी आएगा. इस दौरान मंत्री मीणा ने लोकसभा चुनावों के परिणामों को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आपने जौनापुरिया जी को हरा दिया, लेकिन जिसे आपने चुना है, वो अगले पांच सालों में आपके लिए क्या करता है उसे देखना होगा. उन्होंने कहा कि उसका पता और फोन नंबर भी शायद ही किसी को मिल पाएगा.
65 लाख से अधिक किसानों को फायदा : इस योजना से राज्य के 65 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं. योजना के प्रथम किस्त के रूप में 650 करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई. इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को फायदा मिला.
51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को मिले 3-3 लाख : साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपए की हिस्सा राशि का हस्तांतरण की. इन सहकारी समितियों का संचालन व प्रबंधन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा. इन समितियों के गठन से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा और अपने विकास और कल्याण के लिए स्वयं निर्णय कर सकेंगी. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की भी सौगात दी. कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही सीएम ने लाभार्थियों को राज्य सहकार बीमा योजना की 10-10 लाख की राशि के चेक भी दिए.
इसे भी पढ़ें - गहलोत ने लगाए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप, कह दी ये बड़ी बात - Gehlot Attack On CM Bhajanlal
इस मौके पर राज्य के जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित सहकारिता से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही किसान मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने पात्र किसानों को सम्मान निधि डीबीटी के जरिए सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की. इस योजना के तहत अतिरिक्त राशि की पहली किस्त एक हजार और 500-500 रुपए की दो किस्तें जारी की. साथ ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग सहकारिता विभाग को बनाया गया है.
भीलवाड़ा के किसानों के खातों में आए इतने रुपए : मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने शुभारम्भ किया. साथ ही राज्य के किसानों के खातों में सीएम ने राशि हस्तांतरिण की. ऐसे में जिले के 3 लाख 30 हजार 360 किसानों के खातों में 33 करोड़, 3 लाख, 60 हजार रुपए ट्रांसफर हुए. भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में सांसद, विधायक, कलेक्टर और लाभार्थी किसान मौजूद रहे, जहां किसानों को डीबीटी के माध्यम से 1000 रुपए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हस्तांतरित किए गए.
बूंदी के किसानों को मिली पहली किस्त की राशि : इस दौरान बूंदी के 1 लाख, 43 हजार किसानों के खाते में करीब 14 करोड़, 32 लाख, 77 हजार की राशि हस्तांतरित हुई. जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान उत्थान की दिशा में 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत राज्य के पात्र किसानों को प्रति वर्ष 2000 रुपए की राशि तीन किस्तों में दिए जाने की घोषणा की गई, जिसकी प्रथम किस्त एक हजार रुपए की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. शेष 500-500 रुपए की राशि दो किस्तों में किसानों को दी जाएगी.