तेलंगाना/जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होने के बाद प्रदेश के नेताओं के अन्य राज्यों में दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं. वहां पर भाजपा के समर्थन में प्रचार को धार देते हुए सीएम भजनलाल कांग्रेस पर गरज रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश को झूठे वादों, वोट बैंक की राजनीति, माफियाराज, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया है. तेलंगाना में जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. यहां के कारोबारियों और ठेकेदारों को पीछे के दरवाजे से डबल टैक्स देना पड़ता है और इस टैक्स का एक बड़ा हिस्सा कालेधन के रूप में दिल्ली जा रहा है. इस टैक्स से त्रस्त जनता बीजेपी को प्रचण्ड बहुमत देने का मन बना चुकी है और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.
जनता का शोषण : भजनलाल ने कहा कि तेलंगाना में पहले बीआरएस सरकार ने लोगों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया. बीआरएस के भ्रष्टाचार का प्रतीक मनैर नदी पर बना पुल था, जो भरभरा कर गिर गया. बीआरएस के बाद अब कांग्रेस अपने झूठे वादों और भ्रष्टाचार की राजनीति से जनता का शोषण कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडी भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का गठजोड़ है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर किए गए शराब घोटाले में बीआरएस से जुड़े लोग भी संलिप्त पाए गए हैं. इसी आप पार्टी के साथ कांग्रेस मिलकर चुनाव भी लड़ रही है. जब इस भ्रष्टाचारी गैंग के खिलाफ मोदी सरकार ने कार्रवाई की तो ये सभी फिर चोर-चोर मौसेरे भाई बन गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर किसानों का कर्जमाफ करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने महीनों बीतने के बाद भी वो वादा पूरा नहीं हुआ है. कांग्रेस के शासन में किसान, युवा, महिला और वंचित हमेशा हाशिए पर ही रहता है.
10 वर्षों में अभूतपूर्व फैसले : भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे अभूतपूर्व फैसले लिए हैं, जो कांग्रेस सपने में भी नहीं सोच सकती है. कश्मीर में धारा 370 को हटाना हो या अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य-दिव्य मंदिर का निर्माण, ये केवल मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 2047 तक हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. पीएम मोदी का एक ही मूल मंत्र है, जनता जनार्दन की सेवा. मुख्यमंत्री ने जनता से पेद्दापल्ली लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.
आंध्र प्रदेश में गरजे सीपी जोशी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में उत्तर भारतीय प्रवासी संघ और राजस्थानी प्रवासी संघ के समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीपी जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इतने साल शासन चलाने वालों को गरीब का कच्चा घर दिखाई नहीं दिया, महिलाओं के लिए इज्ज़त घर दिखाई नहीं दिए, धुएं से जलती महिलाओं की आंखें दिखाई नहीं दीं, जबकि 10 सालों में जब से देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करने का जनता ने मौका दिया, उसके बाद से गरीब को पक्का घर भी मिला और महिलाओं को इज्जत घर भी.
तरक्की में प्रवासियों का योगदान : सीपी जोशी ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र और ओडिशा में भी जनता के मन में एक ही भाव है, फिर एक बार मोदी सरकार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चहुंमुखी विकास हुआ है और इसमें प्रवासी राजस्थानियों का भी अहम योगदान रहा है. राजस्थान के लोग जितना अपनी जन्मभूमि से प्रेम करते हैं, उससे कई गुना ज्यादा अपनी कर्मभूमि से प्रेम करते हैं. जिस स्थान पर लंबे समय तक रहकर अपने आप को स्थापित किया, वहां की संस्कृति को अपनाकर समर्पित भाव से काम करते हैं. यही कारण है कि देश, दुनिया में राजस्थानियों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है, इसमें प्रवासी राजस्थानियों का योगदान भी अहम रहा है.
सीपी जोशी ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आंध्रप्रदेश में एनडीए को प्रचंड बहुमत से जिताना है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जितनी सीटें थी, उससे कई गुना सीटें यहां पर आने वाली हैं. चाहे आंध्रा हो, तेलंगाना हो या ओडिशा हो, सब लोगों के मन में एक ही भाव है ’’फिर एक बार मोदी सरकार’’ .