ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- 5 साल में अर्थव्यवस्था डबल होगी, विदेशी भाषाओं के लिए महाविद्यालय खोला जाएगा - Bhajanlal Returned Back - BHAJANLAL RETURNED BACK

कोरिया-जापान यात्रा से लौटने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से लेकर भाजपा मुख्यालय तक भव्य स्वागत किया गया. पार्टी मुख्यालय पर हुए स्वागत कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस को निशाने पर लिया. इसके साथ उन्होंने कहा कि कोरिया और जापान के निवेशकों में उत्साह है. अगले पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को डबल किया जाएगा.

CM Bhajanlal and BJP Leaders
विदेश यात्रा लौटे सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 5:03 PM IST

भजनलाल और राठौड़ का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा से लौट आए हैं. प्रदेश में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित कर 6 दिवसीय यात्रा से लौटने पर प्रदेश भाजपा की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया. सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भाजपा कार्यकताओं की ओर से जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरिया और जापान के निवेशकों में उत्साह है. उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा है. इसलिए निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आएंगे. अगले पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को डबल किया जाएगा. इसके साथ सीएम ने विदेश दौरे से अनुभव लेते हुए प्रदेश में विदेशी सभी भाषाओं की लर्निंग के लिए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की.

दिनों में नहीं घंटों में विश्वास करते हैं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि काम करने की ताकत कार्यकर्ता से आती है. धीरे-धीरे हम आगे बढ़ रहे हैं. जनता ने जो भरोसा किया, जो आशीर्वाद जनता ने अंतरआत्मा से दिया, उस संकल्प को हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. हर जगह बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. भजनलाल ने कहा कि कभी प्रदेश में अकाल पड़ता था, लेकिन इस बार तो बारिश ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के करीब-करीब सभी बांध भर गए. इसका मतलब यह हुआ कि जब आप कोई काम अच्छे मन से करने की कोशिश करते हैं तो ईश्वर भी साथ देता है.

पढ़ें : सीएम भजनलाल की तीन दिवसीय जापान यात्रा पूरी, निवेशकों को राजस्थान में निवेश का दिया आमंत्रण - CM BhajanLal Japan Visit

भजनलाल ने कहा कि कोरिया में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भरोसा है. इसलिए उन्होंने निवेश के लिए हमें आश्वस्त किया. हमने कोरिया के इनवेस्टर से कहा है कि आप आइए, जापान की तर्ज पर कोरिया का कॉरिडोर बनाइए. इस दौरान भजनलाल ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति नहीं थी, इसलिए प्रदेश में इनवेस्टर नहीं आए. जनता के भतोसे के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ करने का काम किया है. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में कांग्रेस सरकार नाकाम रही, लेकिन हमारी सरकार अब इनवेस्टर को सभी सुविधा उपलब्ध कराएगी. भजनलाल ने कहा कि अगले पांच सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को डबल करेंगे. हम एमओयू करने में नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने पर भरोसा करते हैं. इसलिए जो भी एमओयू होगा वो धरातल पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता आए और उन्होंने राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जताई. हमने 4 घंटों में जमीन अलॉट कर दी. इसलिए हम कहते हैं कि हम दिनों में नहीं, बल्कि घंटों में भरोसा करते हैं.

सभी भाषाओं के लिए महाविद्यालय : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की संभावना है. हम उन संभावनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगे. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में रोड शो करने जा रहे हैं. उस दिन कई कंपनियों से एमओयू होगा. राजस्थान को एक नई उड़ान मिलेगी. सीएम ने कहा कि अक्टूबर के पखवाड़े में निवेश का लक्ष्य पूरा कर लेंगे. जो भाव, जो उम्मीद जनता और युवाओं को हम से है, उसे हम पूरा करेंगे. जापान की एक कंपनी ने आश्वासन दिया है कि वो प्रदेश में निवेश के साथ 15 हजार युवाओं को नौकरी देगी. इसके लिए पहले प्रदेश में उनकी ट्रेनिंग होगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि विदेश दौरे से अनुभव हुआ कि हर जगह की अलग-अलग भाषा है. उन भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है. जब भाषा की जानकारी होगी तो युवा आसानी से बाहरी देशों में काम कर सकेगा. इसलिए हम इस आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में विदेशी सभी भाषाओं की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय खोलेंगे.

अस्थिर सरकार के कारण निवेशक नहीं आए : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में निवेशकों की भरमार होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम ने दक्षिण कोरिया और जापान में जिस तरह से निवेशकों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया, उससे आने वाले समय में प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. राठौड़ ने पूर्ववर्ती सरकार को निशाने ओर लेते हुए कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट तो कांग्रेस सरकार में हुई, निवेशकों को कांग्रेस सरकार ने भी आमंत्रित किया, लेकिन निवेशक नहीं आए.

जिस प्रदेश में अस्थिर सरकार हो, वहां निवेशक नहीं आते हैं. कांग्रेस पांच साल तक कुर्सी की लड़ाई में उलझी रही, एक दूसरे की कुर्सी की खींचतान से सरकार में अस्थिरता का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से निवेशक नहीं आए. उन्होंने कहा कि जब सरकार होटलों में रहेगी तो निवेशकों में भरोषा नहीं बन सकता. निवेशक कभी भी कांग्रेस सरकार में निवेश नहीं करना चाहते थे, लेकिन अब स्थिर सरकार ही नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवेशकों को आश्वस्त करके आए हैं कि उन्हें प्रदेश में निवेश करने पर हर तरह की सुविधा सरकार बिना किसी विलम्ब पूरी करेगी. राठौड़ ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय हुए इन्वेस्टमेंट समिट की भी तारीफ की.

भजनलाल और राठौड़ का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा से लौट आए हैं. प्रदेश में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित कर 6 दिवसीय यात्रा से लौटने पर प्रदेश भाजपा की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया. सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भाजपा कार्यकताओं की ओर से जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरिया और जापान के निवेशकों में उत्साह है. उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा है. इसलिए निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आएंगे. अगले पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को डबल किया जाएगा. इसके साथ सीएम ने विदेश दौरे से अनुभव लेते हुए प्रदेश में विदेशी सभी भाषाओं की लर्निंग के लिए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की.

दिनों में नहीं घंटों में विश्वास करते हैं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि काम करने की ताकत कार्यकर्ता से आती है. धीरे-धीरे हम आगे बढ़ रहे हैं. जनता ने जो भरोसा किया, जो आशीर्वाद जनता ने अंतरआत्मा से दिया, उस संकल्प को हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. हर जगह बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. भजनलाल ने कहा कि कभी प्रदेश में अकाल पड़ता था, लेकिन इस बार तो बारिश ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के करीब-करीब सभी बांध भर गए. इसका मतलब यह हुआ कि जब आप कोई काम अच्छे मन से करने की कोशिश करते हैं तो ईश्वर भी साथ देता है.

पढ़ें : सीएम भजनलाल की तीन दिवसीय जापान यात्रा पूरी, निवेशकों को राजस्थान में निवेश का दिया आमंत्रण - CM BhajanLal Japan Visit

भजनलाल ने कहा कि कोरिया में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भरोसा है. इसलिए उन्होंने निवेश के लिए हमें आश्वस्त किया. हमने कोरिया के इनवेस्टर से कहा है कि आप आइए, जापान की तर्ज पर कोरिया का कॉरिडोर बनाइए. इस दौरान भजनलाल ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति नहीं थी, इसलिए प्रदेश में इनवेस्टर नहीं आए. जनता के भतोसे के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ करने का काम किया है. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में कांग्रेस सरकार नाकाम रही, लेकिन हमारी सरकार अब इनवेस्टर को सभी सुविधा उपलब्ध कराएगी. भजनलाल ने कहा कि अगले पांच सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को डबल करेंगे. हम एमओयू करने में नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने पर भरोसा करते हैं. इसलिए जो भी एमओयू होगा वो धरातल पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता आए और उन्होंने राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जताई. हमने 4 घंटों में जमीन अलॉट कर दी. इसलिए हम कहते हैं कि हम दिनों में नहीं, बल्कि घंटों में भरोसा करते हैं.

सभी भाषाओं के लिए महाविद्यालय : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की संभावना है. हम उन संभावनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगे. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में रोड शो करने जा रहे हैं. उस दिन कई कंपनियों से एमओयू होगा. राजस्थान को एक नई उड़ान मिलेगी. सीएम ने कहा कि अक्टूबर के पखवाड़े में निवेश का लक्ष्य पूरा कर लेंगे. जो भाव, जो उम्मीद जनता और युवाओं को हम से है, उसे हम पूरा करेंगे. जापान की एक कंपनी ने आश्वासन दिया है कि वो प्रदेश में निवेश के साथ 15 हजार युवाओं को नौकरी देगी. इसके लिए पहले प्रदेश में उनकी ट्रेनिंग होगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि विदेश दौरे से अनुभव हुआ कि हर जगह की अलग-अलग भाषा है. उन भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है. जब भाषा की जानकारी होगी तो युवा आसानी से बाहरी देशों में काम कर सकेगा. इसलिए हम इस आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में विदेशी सभी भाषाओं की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय खोलेंगे.

अस्थिर सरकार के कारण निवेशक नहीं आए : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में निवेशकों की भरमार होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम ने दक्षिण कोरिया और जापान में जिस तरह से निवेशकों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया, उससे आने वाले समय में प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. राठौड़ ने पूर्ववर्ती सरकार को निशाने ओर लेते हुए कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट तो कांग्रेस सरकार में हुई, निवेशकों को कांग्रेस सरकार ने भी आमंत्रित किया, लेकिन निवेशक नहीं आए.

जिस प्रदेश में अस्थिर सरकार हो, वहां निवेशक नहीं आते हैं. कांग्रेस पांच साल तक कुर्सी की लड़ाई में उलझी रही, एक दूसरे की कुर्सी की खींचतान से सरकार में अस्थिरता का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से निवेशक नहीं आए. उन्होंने कहा कि जब सरकार होटलों में रहेगी तो निवेशकों में भरोषा नहीं बन सकता. निवेशक कभी भी कांग्रेस सरकार में निवेश नहीं करना चाहते थे, लेकिन अब स्थिर सरकार ही नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवेशकों को आश्वस्त करके आए हैं कि उन्हें प्रदेश में निवेश करने पर हर तरह की सुविधा सरकार बिना किसी विलम्ब पूरी करेगी. राठौड़ ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय हुए इन्वेस्टमेंट समिट की भी तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.