नागौर. सीएम भजनलाल नागौर के दौरे पर हैं. सीएम ने खरनाल में तेजाजी महाराज के दर्शन किए. इसके बाद सीएम ने अमरपुरा में लिखमीदास महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना की. लिखमीदास महाराज के मंदिर में माली समाज की गहरी आस्था है. सीएम मूंडवा में वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव और छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में भी पहुंचे. सीएम ने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व सीएम तो नागौर के पड़ोसी थे : सीएम भजनलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि "हमने संकल्प पत्र में कहा कि किसानों को हम सम्मान निधि देने का काम करेंगे. कांग्रेस ने भी कहा हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे. पांच साल तक सरकार रही. नागौर के किसानों का कर्जा माफ हुआ क्या ?. मुझे लगता है आप तो पड़ोसी हैं, उसके नाते पूर्व मुख्यमंत्री ने आपका कर्जा माफ कर दिया होगा." सीएम ने कहा कि हमने आपसे किसान सम्मान निधि बढ़ाने का वादा किया था और हमने पहले बजट में 2 हजार बढ़ा दिए. अब किसान निधि में 8 हजार रुपए मिल रहे हैं.
मोदी की गारंटी असली गारंटी है : सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार गारंटी दे रही थी. उनको यह नहीं पता था कि गारंटी का मतलब मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी वह पूरी होती है. मोदी की गारंटी असली गारंटी है. कांग्रेस सरकार में तो 19 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए.
पेपर लीक वालों को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने पेपर लीक माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है. हम एसआईटी और सीबीआई दोनों से जांच करवाएंगे. जिन संस्थानों ने पेपर लीक का धंधा खोल रखा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इन्होंने कई भाइयों, कई पिताओं की आंखों में आंसू निकालने काम किया है, इन्हें सजा दी जाएगी. सीएम भजनलाल गोगेलाव गांव पहुंच गए हैं, जहां वो गांव चलो अभियान के तहत रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहीं पर ही रात्रि विश्राम करेंगे.