ETV Bharat / state

राजस्थान में निवेशकों को सीएम भजनलाल ने किया आमंत्रित, कहा- सरकार करेगी मदद, एक जिला एक उत्पाद पर दिया जोर - CM Bhajanlal Invited Investors - CM BHAJANLAL INVITED INVESTORS

CM Bhajanlal Invited Investors, राजस्थान में निवेशकों को सीएम भजनलाल ने आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी. साथ ही सरकार जल्द ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी ला रही है. सीएम ने गुरुवार को महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट के उद्घाटन के दौरान राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में आने और प्रदेश में ज्यादा में ज्यादा से निवेश की बात कही.

CM Bhajanlal Invited Investors
निवेशकों को सीएम भजनलाल ने किया आमंत्रित (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 7:19 PM IST

ETV BHARAT JAIPUR (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में अधिक से अधिक निवेशकों को आमंत्रित कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को हर वो सुविधा दी जाएगी, जिसकी उन्हें जरूरत है. सरकार प्रदेश के हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी पर काम कर रहे हैं. हम उद्योग नीति 2024 लेकर आए हैं, ताकि निवेशक आकर्षित हो सके और रोजगार के अवसर सृजित हों. सीएम ने आगे कहा कि लॉजिस्टिक इको सिस्टम और सप्लाई चैन को विकसित करने के लिए हम राजस्थान में वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स पॉलिसी भी ला रहे हैं.

सीएम ने निवेशकों को किया आमंत्रित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट के उद्घाटन के दौरान राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में आने और प्रदेश में ज्यादा में ज्यादा से निवेश की बात कही. उन्होंने कहा कि जयपुर में शुरू हो रहे उत्तर भारत के पहले विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. यह राज्य की आर्थिक प्रगति में भी सहायक होगा. राजस्थान में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें - चेक गणराज्य के पीएम से मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल, निवेशकों को किया आमंत्रित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9-11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए हमने ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ के समझौते किए हैं.

उद्योगों की मांग के अनुरूप पर्याप्त बिजली, पानी और जमीन मुहैया कराई जाएगी. पहले भी आपको लोग ऐसा कहते रहे होंगे, लेकिन किया नहीं होगा. खैर, हमारा काम सिंगल विंडो के आधार पर होगा, हमने राजस्थान में पहले से ही निवेश के क्षेत्र चिन्हित कर लिए हैं. कौन सा क्षेत्र किस बिजनेस के लिए उपयुक्त होगा, वहां कौन सा प्लांट लगाने से निवेशक और स्थानीय जनता को फायदा होगा, उसे भी हमने सुनिश्चित किया है.

औद्योगिक विकास से आर्थिक उन्नति संभव : सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार नवाचारों और नई नीतियों के माध्यम से राजस्थान को निवेशकों की पसंदीदा जगह बनाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश में नई औद्योगिक नीति-2024, एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति, राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पॉलिसी, राजस्थान वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी जैसी विभिन्न नई नीतियों से निर्यात और लॉजिस्टिक इको सिस्टम बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में औद्योगिक गति देने का काम भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - Invest Rajasthan: पेट्रोलियम क्षेत्र में 10245 करोड़ का निवेश, बाड़मेर व जालोर में सर्वाधिक इन्वेस्टमेंट

आगामी पांच वर्ष में 53 हजार किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क, 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनने जैसे अहम निर्णयों से उद्योगों को नई रफ्तार मिलेगी. सरकार की ओर से उद्योगों में कुशल मानव संसाधन के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी, अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सलेरेटर व नए आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं में कौशल विकास संभव होगा. साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर उद्योगपतियों को निवेश संबंधी सभी कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे.

सीएम ने की अजीम प्रेमजी की तारीफ : मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी का जयपुर में विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट की शुरुआत करने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी ने विप्रो का 53 वर्ष तक नेतृत्व किया है, तभी विप्रो आज इस मुकाम तक पहुंची है. एक कॉर्पोरेट समूह के रूप में विप्रो की देश-दुनिया में प्रतिष्ठा है. आईटी, इंजीनियरिंग, एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में ये दिग्गज कंपनी मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें - Investment : अलवर के भिवाड़ी और नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र कारोबारियों को आ रहे पसंद, लगातार बढ़ रहा निवेश

साथ ही प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम कर रहा है. इस दौरान विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि हाइड्रोलिक प्लांट की स्थापना के लिए उत्तर भारत में सर्वाधिक उपयुक्त जगह हमें राजस्थान लगा. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भी हमें पूरा सहयोग दिया. सरकार द्वारा समयबद्ध सुविधाएं उपलब्ध होने से कम समय में ही यह प्लांट बनकर तैयार हो गया.

उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तहत राजस्थान में शिक्षा गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हाइड्रोलिक प्लांट का निरीक्षण किया.

ETV BHARAT JAIPUR (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में अधिक से अधिक निवेशकों को आमंत्रित कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को हर वो सुविधा दी जाएगी, जिसकी उन्हें जरूरत है. सरकार प्रदेश के हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी पर काम कर रहे हैं. हम उद्योग नीति 2024 लेकर आए हैं, ताकि निवेशक आकर्षित हो सके और रोजगार के अवसर सृजित हों. सीएम ने आगे कहा कि लॉजिस्टिक इको सिस्टम और सप्लाई चैन को विकसित करने के लिए हम राजस्थान में वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स पॉलिसी भी ला रहे हैं.

सीएम ने निवेशकों को किया आमंत्रित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट के उद्घाटन के दौरान राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में आने और प्रदेश में ज्यादा में ज्यादा से निवेश की बात कही. उन्होंने कहा कि जयपुर में शुरू हो रहे उत्तर भारत के पहले विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. यह राज्य की आर्थिक प्रगति में भी सहायक होगा. राजस्थान में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें - चेक गणराज्य के पीएम से मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल, निवेशकों को किया आमंत्रित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9-11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए हमने ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ के समझौते किए हैं.

उद्योगों की मांग के अनुरूप पर्याप्त बिजली, पानी और जमीन मुहैया कराई जाएगी. पहले भी आपको लोग ऐसा कहते रहे होंगे, लेकिन किया नहीं होगा. खैर, हमारा काम सिंगल विंडो के आधार पर होगा, हमने राजस्थान में पहले से ही निवेश के क्षेत्र चिन्हित कर लिए हैं. कौन सा क्षेत्र किस बिजनेस के लिए उपयुक्त होगा, वहां कौन सा प्लांट लगाने से निवेशक और स्थानीय जनता को फायदा होगा, उसे भी हमने सुनिश्चित किया है.

औद्योगिक विकास से आर्थिक उन्नति संभव : सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार नवाचारों और नई नीतियों के माध्यम से राजस्थान को निवेशकों की पसंदीदा जगह बनाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश में नई औद्योगिक नीति-2024, एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति, राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पॉलिसी, राजस्थान वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी जैसी विभिन्न नई नीतियों से निर्यात और लॉजिस्टिक इको सिस्टम बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में औद्योगिक गति देने का काम भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - Invest Rajasthan: पेट्रोलियम क्षेत्र में 10245 करोड़ का निवेश, बाड़मेर व जालोर में सर्वाधिक इन्वेस्टमेंट

आगामी पांच वर्ष में 53 हजार किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क, 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनने जैसे अहम निर्णयों से उद्योगों को नई रफ्तार मिलेगी. सरकार की ओर से उद्योगों में कुशल मानव संसाधन के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी, अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सलेरेटर व नए आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं में कौशल विकास संभव होगा. साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर उद्योगपतियों को निवेश संबंधी सभी कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे.

सीएम ने की अजीम प्रेमजी की तारीफ : मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी का जयपुर में विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट की शुरुआत करने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी ने विप्रो का 53 वर्ष तक नेतृत्व किया है, तभी विप्रो आज इस मुकाम तक पहुंची है. एक कॉर्पोरेट समूह के रूप में विप्रो की देश-दुनिया में प्रतिष्ठा है. आईटी, इंजीनियरिंग, एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में ये दिग्गज कंपनी मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें - Investment : अलवर के भिवाड़ी और नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र कारोबारियों को आ रहे पसंद, लगातार बढ़ रहा निवेश

साथ ही प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम कर रहा है. इस दौरान विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि हाइड्रोलिक प्लांट की स्थापना के लिए उत्तर भारत में सर्वाधिक उपयुक्त जगह हमें राजस्थान लगा. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भी हमें पूरा सहयोग दिया. सरकार द्वारा समयबद्ध सुविधाएं उपलब्ध होने से कम समय में ही यह प्लांट बनकर तैयार हो गया.

उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तहत राजस्थान में शिक्षा गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हाइड्रोलिक प्लांट का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.