जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नया पता 8 सिविल लाइन्स होगा. जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री आवास 8 सिविल लाइन्स में शिफ्ट होने जा रहे हैं. सरकार बनने के चार महीने बाद शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री आवास 8 सिविल लाइन्स पर शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना की. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वो सीएम आवास में कब शिफ्ट होंगे, लेकिन सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह तक भजनलाल शर्मा परिवार सहित 8 सिविल लाइन शिफ्ट हो जाएंगे.
ओटीएस में बना हुआ अस्थाई सीएम आवास : बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार बने करीब चार महीने पूरे होने जा रहे हैं. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले चार-पांच दिन तो सहकर मार्ग बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में रहे, लेकिन ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए ओटीएस (ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल) में अस्थाई तौर पर सीएम आवास शिफ्ट किया गया, तब से सीएम भजन लाल परिवार सहित वहां रहे हैं.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से लंबे समय तक मुख्यमंत्री आवास को खाली नहीं किया गया था. नए सीएम के शपथ ग्रहण के 76 दिन बाद अशोक गहलोत ने आवास को खाली किया था. पूर्व सीएम के आवास खाली करने के बाद 8 सिविल लाइन में रंग रोगन का काम चल रहा था, जो पिछले दिनों पूरा हो गया.
इसे भी पढ़ें : भाजपा मुख्यालय में 6 घंटे रुके सीएम, कहा- कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के कारनामों को उजागर कर रहे - Rajasthan Lok sabha election 2024
अगले सप्ताह तक होंगे शिफ्ट : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्नी सहित 8 सिविल लाइंस सीएम आवास पर पूजा-अर्चना की, लेकिन अभी शिफ्ट होने में एक से डेढ़ सप्ताह लगेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी सीएम भजनलाल 8 सिविल लाइन में शिफ्ट नहीं होंगे. अगले 15 दिन शुभ मुहूर्त नहीं होने की वजह से उन्होंने आज ही शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना की. अभी शिफ्ट होने में थोड़ और समय लगेगा