ETV Bharat / state

कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने और झूठ-लूट की दुकान खोलने का काम किया-भजनलाल शर्मा - Bhajan Lal Sharma targets Congress

सीएम भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना ​साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म दिया. इनका गरीब से कोई नाता नहीं रहा.

CM Bhajan Lal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 6:00 PM IST

भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना ​

भरतपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम झोंक दिया है. भरतपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कठूमर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया. 2014 से पहले कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले की खान बन गई थी. इनका गरीब से कोई नाता नहीं रहा.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ने कठूमर की हर बात को रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग रामलला को काल्पनिक बताते हैं. जो राम की शक्ति को नहीं जानते, ऐसी कांग्रेस में से 'राम' निकल गए. 500 साल की गुलामी और झूठे इतिहास को चंद सेकंड में समेटने वाले नरेंद्र मोदी हैं. भाजपा ने घोषणा पत्र में जो कहा था कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे, वो करके दिखा दिया.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- राजस्थान में गैंगस्टर्स नहीं चलेंगे, कोई आया तो वापस नहीं जाएगा - LOK SABHA ELECTION 2024

भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में परिवर्तन हुआ है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सभी गरीबी हटाओ का नारा लगाते आ रहे हैं, लेकिन हकीकत में उन्होंने सिर्फ नारा लगाया. इनका गरीब से कोई नाता नहीं रहा. इन्होंने सिर्फ जुमलेबाजी की, झूठ और लूट की दुकान खोलने का काम किया. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के आधार पर काम किया. देश में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया.

पढ़ें: अब सीएम भजनलाल बोले- भाइयों और बहनों गांठ बांध लो, मांगते-मांगते थक जाओगे - Lok Sabha Election 2024

सीएम भजनलाल ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले की खान बन गई थी. जमीन, पाताल, आकाश में हर जगह घोटाला होता था. लेकिन 2014 के बाद देश में विकास भी हुआ और दुनिया में देश का सम्मान भी हुआ. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता. 2-4 टिकट तो वापस हो गए. आज केंद्र की कांग्रेस एक व्यक्ति से कह रही है फॉर्म वापस लो, लेकिन उसने मना कर दिया. अब कांग्रेस खुद बांसवाड़ा में अपने 'हाथ' का विरोध कर रही है.

भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने का काम किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पेपर लीक मामले में अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम शर्मा ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा आदमी हो, बच नहीं सकता, जिन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू दिए हैं, वो जेल की सलाखों के पीछे रहेगा.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा' के अनुरूप अब कार्रवाई हो रही है - Road Show Of CM Bhajanlal

सीएम शर्मा ने कहा कि पहले गैंगस्टर आते थे व्यापारियों को धमकाते थे, अपराध करते थे. क्योंकि यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात में हमारी सरकार थी और यहां कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन अब यहां कोई गैंगस्टर नहीं आते. क्योंकि हमने कह दिया है जो भी गैंगस्टर यहां आएगा, वापस नहीं जा पाएगा. अब किसी व्यापारी को धमकी नहीं मिल रही क्योंकि हमने कहा सुरक्षा हमारा काम है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान पानी की कमी की समस्या से परेशान था. कांग्रेस हर जगह ईआरसीपी की बात करती थी, लेकिन काम नहीं करती थी. उन्होंने ईआरसीपी को लटकाने, भटकाने का काम किया. लेकिन हमने एमपी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर ईआरसीपी पर समझौता भी किया और जमीन अवाप्ति का काम भी शुरू कर दिया है. अब 21 जिलों को पीने का पानी भी मिलेगा और 2.80 लाख हैक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा. हमने उदयपुर की अरावली पर्वतमाला के पानी को रोककर टनल के माध्यम से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ तक लाने का भी काम किया है.

भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना ​

भरतपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम झोंक दिया है. भरतपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कठूमर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया. 2014 से पहले कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले की खान बन गई थी. इनका गरीब से कोई नाता नहीं रहा.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ने कठूमर की हर बात को रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग रामलला को काल्पनिक बताते हैं. जो राम की शक्ति को नहीं जानते, ऐसी कांग्रेस में से 'राम' निकल गए. 500 साल की गुलामी और झूठे इतिहास को चंद सेकंड में समेटने वाले नरेंद्र मोदी हैं. भाजपा ने घोषणा पत्र में जो कहा था कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे, वो करके दिखा दिया.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- राजस्थान में गैंगस्टर्स नहीं चलेंगे, कोई आया तो वापस नहीं जाएगा - LOK SABHA ELECTION 2024

भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में परिवर्तन हुआ है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सभी गरीबी हटाओ का नारा लगाते आ रहे हैं, लेकिन हकीकत में उन्होंने सिर्फ नारा लगाया. इनका गरीब से कोई नाता नहीं रहा. इन्होंने सिर्फ जुमलेबाजी की, झूठ और लूट की दुकान खोलने का काम किया. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के आधार पर काम किया. देश में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया.

पढ़ें: अब सीएम भजनलाल बोले- भाइयों और बहनों गांठ बांध लो, मांगते-मांगते थक जाओगे - Lok Sabha Election 2024

सीएम भजनलाल ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले की खान बन गई थी. जमीन, पाताल, आकाश में हर जगह घोटाला होता था. लेकिन 2014 के बाद देश में विकास भी हुआ और दुनिया में देश का सम्मान भी हुआ. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता. 2-4 टिकट तो वापस हो गए. आज केंद्र की कांग्रेस एक व्यक्ति से कह रही है फॉर्म वापस लो, लेकिन उसने मना कर दिया. अब कांग्रेस खुद बांसवाड़ा में अपने 'हाथ' का विरोध कर रही है.

भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने का काम किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पेपर लीक मामले में अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम शर्मा ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा आदमी हो, बच नहीं सकता, जिन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू दिए हैं, वो जेल की सलाखों के पीछे रहेगा.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा' के अनुरूप अब कार्रवाई हो रही है - Road Show Of CM Bhajanlal

सीएम शर्मा ने कहा कि पहले गैंगस्टर आते थे व्यापारियों को धमकाते थे, अपराध करते थे. क्योंकि यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात में हमारी सरकार थी और यहां कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन अब यहां कोई गैंगस्टर नहीं आते. क्योंकि हमने कह दिया है जो भी गैंगस्टर यहां आएगा, वापस नहीं जा पाएगा. अब किसी व्यापारी को धमकी नहीं मिल रही क्योंकि हमने कहा सुरक्षा हमारा काम है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान पानी की कमी की समस्या से परेशान था. कांग्रेस हर जगह ईआरसीपी की बात करती थी, लेकिन काम नहीं करती थी. उन्होंने ईआरसीपी को लटकाने, भटकाने का काम किया. लेकिन हमने एमपी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर ईआरसीपी पर समझौता भी किया और जमीन अवाप्ति का काम भी शुरू कर दिया है. अब 21 जिलों को पीने का पानी भी मिलेगा और 2.80 लाख हैक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा. हमने उदयपुर की अरावली पर्वतमाला के पानी को रोककर टनल के माध्यम से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ तक लाने का भी काम किया है.

Last Updated : Apr 11, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.