ETV Bharat / state

सिंचाई पानी की समस्या से जूझ रहे श्रीगंगानगर के किसानों को जल्द मिलेगी राहत, सीएम भजनलाल ने पंजाब के सीएम से की बात - CM talk to Punjab CM for water - CM TALK TO PUNJAB CM FOR WATER

सिंचाई पानी की समस्या से जूझ रहे श्रीगंगानगर के किसानों को पानी के लिए सीएम भजनलाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की और जल्द गंगनहर में पूरा पानी छोड़ने के लिए कहा. भगवंत मान ने भी जल्द पूरा पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

सीएम ने पंजाब के सीएम से की बात
सीएम ने पंजाब के सीएम से की बात (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 9:14 PM IST

श्रीगंगानगर. सिंचाई पानी की समस्या से जूझ रहे श्रीगंगानगर के किसानों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है. गंगनहर में जून माह के निर्धारित 2500 क्यूसेक शेयर के विरुद्ध कम पानी मिलने की समस्या से सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया है. इस पर मुख्यमंत्री ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की और गंगनहर में पूरा पानी देने का आग्रह किया. भगवंत मान ने भी जल्द पूरा पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया कि गंगनहर प्रणाली के लिए जून माह में 2500 क्यूसेक शेयर निर्धारित है. इसके बावजूद वर्तमान में आरडी संख्या 45 पर लगभग 1635 क्यूसेक पानी दर्शाया जा रहा है. लोसेज और पानी चोरी के कारण राजस्थान के प्रवेश द्वार खखां हैड पर लगभग 1150 क्यूसेक ही पानी आपूर्ति हो रही है. निर्धारित मात्रा से आधे से भी कम पानी प्राप्त होने के कारण गंगनहर प्रणाली की नहरें और फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे गंगनहर प्रणाली के काश्तकारों में रोष है. उन्होंने बताया कि पंजाब में धान की बुवाई प्रारम्भ होने और पानी की मांग अधिक होने के कारण फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली पंजाब की नहरें सरहिन्द फीडर, ईस्टर्न कैनाल एवं अन्य छोटी माइनरों में निर्धारित क्षमता से अधिक पानी लिया जा रहा है. फिरोजपुर फीडर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण निर्धारित क्षमता के अनुसार पानी नही ले रहा है. इसके कारण गंगनहर प्रणाली में निर्धारित मात्रा से कम पानी प्राप्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- गंगनहर में चोरी रोकने के लिए गश्ती दलों का गठन, पानी चोरी करने वालों पर होगी एफआईआर - Water theft of gang canal

आज रात से मिल सकता है पानी : बराड़ ने बताया कि गंगनहर प्रणाली के किसानों के पीड़ा के मद्देनजर निर्धारित शेयर के अनुसार सिंचाई पानी आपूर्ति करवाने के संबंध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया. इस पर सीएम भजनलाल ने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की. उन्होंने गंग नहर में निर्धारित क्यूसेक के अनुसार पानी देने का आग्रह किया, इस पर भगवंत मान ने जल्द पूरा पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

श्रीगंगानगर. सिंचाई पानी की समस्या से जूझ रहे श्रीगंगानगर के किसानों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है. गंगनहर में जून माह के निर्धारित 2500 क्यूसेक शेयर के विरुद्ध कम पानी मिलने की समस्या से सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया है. इस पर मुख्यमंत्री ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की और गंगनहर में पूरा पानी देने का आग्रह किया. भगवंत मान ने भी जल्द पूरा पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया कि गंगनहर प्रणाली के लिए जून माह में 2500 क्यूसेक शेयर निर्धारित है. इसके बावजूद वर्तमान में आरडी संख्या 45 पर लगभग 1635 क्यूसेक पानी दर्शाया जा रहा है. लोसेज और पानी चोरी के कारण राजस्थान के प्रवेश द्वार खखां हैड पर लगभग 1150 क्यूसेक ही पानी आपूर्ति हो रही है. निर्धारित मात्रा से आधे से भी कम पानी प्राप्त होने के कारण गंगनहर प्रणाली की नहरें और फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे गंगनहर प्रणाली के काश्तकारों में रोष है. उन्होंने बताया कि पंजाब में धान की बुवाई प्रारम्भ होने और पानी की मांग अधिक होने के कारण फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली पंजाब की नहरें सरहिन्द फीडर, ईस्टर्न कैनाल एवं अन्य छोटी माइनरों में निर्धारित क्षमता से अधिक पानी लिया जा रहा है. फिरोजपुर फीडर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण निर्धारित क्षमता के अनुसार पानी नही ले रहा है. इसके कारण गंगनहर प्रणाली में निर्धारित मात्रा से कम पानी प्राप्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- गंगनहर में चोरी रोकने के लिए गश्ती दलों का गठन, पानी चोरी करने वालों पर होगी एफआईआर - Water theft of gang canal

आज रात से मिल सकता है पानी : बराड़ ने बताया कि गंगनहर प्रणाली के किसानों के पीड़ा के मद्देनजर निर्धारित शेयर के अनुसार सिंचाई पानी आपूर्ति करवाने के संबंध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया. इस पर सीएम भजनलाल ने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की. उन्होंने गंग नहर में निर्धारित क्यूसेक के अनुसार पानी देने का आग्रह किया, इस पर भगवंत मान ने जल्द पूरा पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.