ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता को दी कई सौगातें, यहां देखें किसको क्या दिया - PM Kisan Samman Nidhi Yojana

16वीं विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रदेश की जनता को कई सौगत भी दी. सीएम ने महिलाओं, किसानों के साथ पाक विस्थापितों को लेकर घोषणा की.

CM Bhajan Lal Sharma speech
सीएम भजनलाल शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 11:07 PM IST

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की जनता को दी सौगातें

जयपुर. 16वीं विधानसभा सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की आम आवाम को कई बड़ी सौगात दी. सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए करीब 2 घंटे 8 मिनट तक जवाब दिया. इस दौरान सीएम ने मासिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने, गेहूं की फसल पर एमएसपी पर बोनस, सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा के साथ पाक विस्थापित के आवास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की.

ये की सीएम ने घोषणा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि गेहूं की फसल पर एमएसपी पर 2700 रुपए बोनस करने की घोषणा की थी. इसे पहले चरण में हम 125 रुपए बढ़ाकर 2275 रुपए से 2400 रुपए करने की घोषणा करते हैं. सीएम ने कहा कि इससे सरकार पर 250 करोड़ का भार आएगा. 15 दिन बाद रबी की फसल आ रही हैं, उसमें किसान को फायदा मिलेगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम सम्मान निधि में 6000 की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने की घोषणा की.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार न पर्ची की, न खर्ची की, ये सरकार है धरती की

उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र में 12 हजार करने की घोषणा की थी, पहले चरण में हम इसे 8000 किया है. इससे सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. हमने किसान से वायदा पूरा किया है, पहली किस्त में 2 हजार रुपए बढ़कर मिलेंगे. इसके बाद सीएम ने मासिक सुरक्षा पेंशन को लेकर घोषणा करते हुए कि हमने 1500 रुपए करने की घोषणा की थी, अभी 1000 रुपए मिल रहे हैं. पहले चरण में अप्रैल से इसमें 150 रुपए बढ़ाने की घोषणा है. अब यह 1150 रुपए मिलेगी. इससे 1800 करोड़ का भार आएगा. इसके बाद सीएम भजनलाल सरकार ने पाक विस्थापित परिवारों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कि पाक विस्थापितों परिवारों को आवास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी, उनके लिए सरकार विशेष योजना लेकर आएगी.

पढ़ें: ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा, स्पीकर ने 20 मिनट के लिए स्थगित की विधानसभा की कार्यवाही

2 घंटे 8 मिनट दिया जवाब , विपक्ष ने की तारीफ: मुख्यमंत्री आज पहली बार सदन में बोले थे. खास बात है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर लगातार सीएम ने 2 घंटे 8 मिनट तक जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने पानी का गिलास तक नहीं पिया, अपने रिप्लाई में सीएम ने कई बार मजाक के अंदाज में कांग्रेस की भी जमकर खिंचाई की. सीएम के इस खास अंदाज को आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सभी साथियों ने बधाई दी. खास बात यह रही कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो यहां तक कह दिया कि आज आपके संबोधन ने लोहा मनवा दिया और जो लोग अलग तरह के सपने सजा रहे थे, उनके सपनों पर भी पानी फेर दिया.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की जनता को दी सौगातें

जयपुर. 16वीं विधानसभा सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की आम आवाम को कई बड़ी सौगात दी. सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए करीब 2 घंटे 8 मिनट तक जवाब दिया. इस दौरान सीएम ने मासिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने, गेहूं की फसल पर एमएसपी पर बोनस, सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा के साथ पाक विस्थापित के आवास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की.

ये की सीएम ने घोषणा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि गेहूं की फसल पर एमएसपी पर 2700 रुपए बोनस करने की घोषणा की थी. इसे पहले चरण में हम 125 रुपए बढ़ाकर 2275 रुपए से 2400 रुपए करने की घोषणा करते हैं. सीएम ने कहा कि इससे सरकार पर 250 करोड़ का भार आएगा. 15 दिन बाद रबी की फसल आ रही हैं, उसमें किसान को फायदा मिलेगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम सम्मान निधि में 6000 की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने की घोषणा की.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार न पर्ची की, न खर्ची की, ये सरकार है धरती की

उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र में 12 हजार करने की घोषणा की थी, पहले चरण में हम इसे 8000 किया है. इससे सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. हमने किसान से वायदा पूरा किया है, पहली किस्त में 2 हजार रुपए बढ़कर मिलेंगे. इसके बाद सीएम ने मासिक सुरक्षा पेंशन को लेकर घोषणा करते हुए कि हमने 1500 रुपए करने की घोषणा की थी, अभी 1000 रुपए मिल रहे हैं. पहले चरण में अप्रैल से इसमें 150 रुपए बढ़ाने की घोषणा है. अब यह 1150 रुपए मिलेगी. इससे 1800 करोड़ का भार आएगा. इसके बाद सीएम भजनलाल सरकार ने पाक विस्थापित परिवारों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कि पाक विस्थापितों परिवारों को आवास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी, उनके लिए सरकार विशेष योजना लेकर आएगी.

पढ़ें: ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा, स्पीकर ने 20 मिनट के लिए स्थगित की विधानसभा की कार्यवाही

2 घंटे 8 मिनट दिया जवाब , विपक्ष ने की तारीफ: मुख्यमंत्री आज पहली बार सदन में बोले थे. खास बात है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर लगातार सीएम ने 2 घंटे 8 मिनट तक जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने पानी का गिलास तक नहीं पिया, अपने रिप्लाई में सीएम ने कई बार मजाक के अंदाज में कांग्रेस की भी जमकर खिंचाई की. सीएम के इस खास अंदाज को आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सभी साथियों ने बधाई दी. खास बात यह रही कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो यहां तक कह दिया कि आज आपके संबोधन ने लोहा मनवा दिया और जो लोग अलग तरह के सपने सजा रहे थे, उनके सपनों पर भी पानी फेर दिया.

Last Updated : Jan 30, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.