ETV Bharat / state

सीएम आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, कहा- 'हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद' - DELHI GOVT SCHOOL

नरेला की जनता को मिला बड़ा तौहफा, नरेला में कायम किया गया आधुनिक स्कूल, सीएम आतिशी ने किया नव निर्मित स्कूल का उद्घाटन.

सीएम आतिशी ने स्कूल का उद्घाटन किया
सीएम आतिशी ने स्कूल का उद्घाटन किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक्टिव मोड़ पर है. आप सरकार दिल्लीवासियों को एक के बाद एक कई सौगात देने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नरेला विधानसभा की जनता को खास तोहफा दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए रोहिणी सेक्टर-27 में एक नवनिर्मित स्कूल के रूप में नई सौगात दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ आप विधायक शरद चौहान, शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे.

स्कूल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल की इमारत का दौरा भी किया, और उन्होंने इस स्कूल की इस इमारत की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से दिल्ली में शिक्षा की क्रांति आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता पर रखा है.

रोहिणी सेक्टर 27 में नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन (ETV Bharat)

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है. पिछले कुछ महीनों से लगातार हर हफ़्ते किसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, किसी स्कूल का शिलान्यास हो रहा है. यह आज की बात नहीं है, पिछले दस सालों से जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया, जब से आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी है, तब से इस सरकार ने बच्चों की शिक्षा को, उनके भविष्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है. मुझे खुशी है कि आज रोहिणी सेक्टर-27 के बच्चों को अपने घर के बगल में एक शानदार स्कूल मिला है. अब उन्हें 10-15 किलोमीटर की दूसरी पर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा.

स्कूल आधुनिक तकनीक से बनाया गया

गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 स्थित इस स्कूल को आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है, जिसमें 121 कमरे बनाए गए हैं. साथ ही बच्चों की आधुनिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 9 लैब्स भी बनाए गए हैं, जहां बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ पढ़ाया जाएगा. साथ ही इसमें योगा रूम भी तैयार किया गया है. साथ ही इस इमारत में लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें:

Delhi government school: स्पेशल स्कूल में दाखिले के लिए अभी भी है मौका? जानें आवेदन की प्रक्रिया

बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा तब होगा बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान, नए स्कूल के उद्घाटन पर बोले CM केजरीवालकोलंबिया विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनाई जाएगी सर्वोदय विद्यालय की बिल्डिंग: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक्टिव मोड़ पर है. आप सरकार दिल्लीवासियों को एक के बाद एक कई सौगात देने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नरेला विधानसभा की जनता को खास तोहफा दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए रोहिणी सेक्टर-27 में एक नवनिर्मित स्कूल के रूप में नई सौगात दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ आप विधायक शरद चौहान, शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे.

स्कूल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल की इमारत का दौरा भी किया, और उन्होंने इस स्कूल की इस इमारत की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से दिल्ली में शिक्षा की क्रांति आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता पर रखा है.

रोहिणी सेक्टर 27 में नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन (ETV Bharat)

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है. पिछले कुछ महीनों से लगातार हर हफ़्ते किसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, किसी स्कूल का शिलान्यास हो रहा है. यह आज की बात नहीं है, पिछले दस सालों से जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया, जब से आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी है, तब से इस सरकार ने बच्चों की शिक्षा को, उनके भविष्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है. मुझे खुशी है कि आज रोहिणी सेक्टर-27 के बच्चों को अपने घर के बगल में एक शानदार स्कूल मिला है. अब उन्हें 10-15 किलोमीटर की दूसरी पर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा.

स्कूल आधुनिक तकनीक से बनाया गया

गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 स्थित इस स्कूल को आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है, जिसमें 121 कमरे बनाए गए हैं. साथ ही बच्चों की आधुनिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 9 लैब्स भी बनाए गए हैं, जहां बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ पढ़ाया जाएगा. साथ ही इसमें योगा रूम भी तैयार किया गया है. साथ ही इस इमारत में लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें:

Delhi government school: स्पेशल स्कूल में दाखिले के लिए अभी भी है मौका? जानें आवेदन की प्रक्रिया

बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा तब होगा बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान, नए स्कूल के उद्घाटन पर बोले CM केजरीवालकोलंबिया विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनाई जाएगी सर्वोदय विद्यालय की बिल्डिंग: केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.