ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया की तरह अरविंद केजरीवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार: गोपाल राय

CM Kerjriwal can be arreted: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि मनीष सिसोदिया की तरह ही सीएम केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस वक्त डरी हुई है.

मंत्री गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 2:57 PM IST

मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि, जिस तरह पिछले साल मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, उसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन से भाजपा डर गई है और वह इसे रोकना चाहती है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक और नेताओं से कहा जा रहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो गठबंधन न करें. अगर भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के प्रति इतनी ही आश्वस्त है तो फिर डर क्यों रही है. अभी भाजपा किसान आंदोलन से भी डरी हुई है और उन्हें दिल्ली नहीं आने दे रही है. इस डर का नतीजा ही है कि सत्यपाल मलिक के बीमार होने के बावजूद उनके घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-पानी के बढ़े बिलों के मुद्दे पर AAP को मिला कांग्रेस का साथ, सर्वदलीय बैठक का BJP ने किया बहिष्कार

गोपाल राय ने कहा, अब सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर षड्यंत्र रचा जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने जेल से ही उनकी गिरफ्तारी की थी. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला के मामले में पिछले साल सीबीआई सीएम केजरीवाल से पूछताछ तक चुकी है. इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव की सीट शेयरिंग को लेकर बातें करीब-करीब तय हो गई हैं और केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज और पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने भी आरोप लगाया है कि जब से गठबंधन की बात सामने आई है, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके विधायकों के पास फोन आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-AAP-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली बीजेपी का हमला, बताया पिटा हुआ गठबंधन

मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि, जिस तरह पिछले साल मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, उसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन से भाजपा डर गई है और वह इसे रोकना चाहती है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक और नेताओं से कहा जा रहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो गठबंधन न करें. अगर भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के प्रति इतनी ही आश्वस्त है तो फिर डर क्यों रही है. अभी भाजपा किसान आंदोलन से भी डरी हुई है और उन्हें दिल्ली नहीं आने दे रही है. इस डर का नतीजा ही है कि सत्यपाल मलिक के बीमार होने के बावजूद उनके घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-पानी के बढ़े बिलों के मुद्दे पर AAP को मिला कांग्रेस का साथ, सर्वदलीय बैठक का BJP ने किया बहिष्कार

गोपाल राय ने कहा, अब सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर षड्यंत्र रचा जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने जेल से ही उनकी गिरफ्तारी की थी. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला के मामले में पिछले साल सीबीआई सीएम केजरीवाल से पूछताछ तक चुकी है. इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव की सीट शेयरिंग को लेकर बातें करीब-करीब तय हो गई हैं और केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज और पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने भी आरोप लगाया है कि जब से गठबंधन की बात सामने आई है, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके विधायकों के पास फोन आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-AAP-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली बीजेपी का हमला, बताया पिटा हुआ गठबंधन

Last Updated : Feb 23, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.