ETV Bharat / state

हिमाचल में इस जगह फिर फटा बादल, गांव के बीच आई बाढ़ - Cloudburst in Himachal - CLOUDBURST IN HIMACHAL

Cloudburst in Lahaul Spiti: अगस्त महीने के शुरुआत से हिमाचल में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार को हिमाचल में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

CLOUDBURST IN LAHAUL SPITI
लाहौल स्पीति में फटा बादल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 9:51 PM IST

लाहौल स्पीति में फटा बादल (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: जिले के काजा उपमंडल में रविवार को बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां चिचम नाले में बादल फटने के बाद बाढ़ आई है. एसडीएम काजा अमरिंदर सिंह ने बताया "रविवार शाम साढ़े 5 बजे चिचम नाले में अचानक बाढ़ आ गई. यह नाला चिचम गांव के बीच में है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना में एक या दो वाहनों के नाले में बहने की सूचना मिली है"

राजस्व और पुलिस की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल बाढ़ आने से हुए नुकसान की जांच की जा रही है. एसडीएम ने बताया "स्थानीय लोगों से पता लगा है कि नाले में बाढ़ आने से एक कार बह गई है. इसके अलावा नाले के किनारे बने मकानों को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं"

प्रारंभिक रिपोर्ट में जान-माल के नुकसान की अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. एसडीएम काजा ने बताया " NH-505 पर शिचिलिंग के पास माने डांग में अचानक बाढ़ आ गई जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. फिलहाल घटनास्थल पर कुछ वाहन फंसे हुए हैं. सड़क मार्ग को बहाल करने का काम जारी है"

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते बुधवार को जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा था. वहीं, स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से आई बाढ़ में एक महिला बह गई थी. वहीं, लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा था. इस घटना में भी सड़क और 2 पुलों को नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद

लाहौल स्पीति में फटा बादल (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: जिले के काजा उपमंडल में रविवार को बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां चिचम नाले में बादल फटने के बाद बाढ़ आई है. एसडीएम काजा अमरिंदर सिंह ने बताया "रविवार शाम साढ़े 5 बजे चिचम नाले में अचानक बाढ़ आ गई. यह नाला चिचम गांव के बीच में है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना में एक या दो वाहनों के नाले में बहने की सूचना मिली है"

राजस्व और पुलिस की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल बाढ़ आने से हुए नुकसान की जांच की जा रही है. एसडीएम ने बताया "स्थानीय लोगों से पता लगा है कि नाले में बाढ़ आने से एक कार बह गई है. इसके अलावा नाले के किनारे बने मकानों को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं"

प्रारंभिक रिपोर्ट में जान-माल के नुकसान की अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. एसडीएम काजा ने बताया " NH-505 पर शिचिलिंग के पास माने डांग में अचानक बाढ़ आ गई जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. फिलहाल घटनास्थल पर कुछ वाहन फंसे हुए हैं. सड़क मार्ग को बहाल करने का काम जारी है"

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते बुधवार को जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा था. वहीं, स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से आई बाढ़ में एक महिला बह गई थी. वहीं, लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा था. इस घटना में भी सड़क और 2 पुलों को नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद

Last Updated : Aug 4, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.