चंबा: जिला चंबा के चुराह विधान सभा क्षेत्र में देर रात भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बादल फटने के कारण चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है. प्रशासन ने चम्बा तीसा मुख्यमार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं. बादल फटने के कारण डेढ़ दर्जन से अधिक सड़क संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं. हालांकि किसी भी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है.
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना झेलनी पड़े. वहीं, चुराह विधानसभा क्षेत्र के चकलू में पानी अधिक आने से गाडियां मलबे में दब गई हैं, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. दूसरी ओर एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा का कहना है कि 'भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह जगह बंद हुआ है, जिसे खोलने का प्रयास जारी है. इसके अलावा कई अन्य मार्ग भी बंद हुए हैं, जिन्हें खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं.
हिमाचल में रामपुर, कुल्लू, मंडी में बीती रात बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है. कई लोग लापता हैं और कई मकान मलबे में दब गए हैं. नालों में आई बाढ़ के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. अभी तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 52 लोग लापता है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के कार्य में लगी हैं.
दूसरी तरफ अगले 24 घंटे भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने शिमला किन्नौर, मंडी कुल्लू, चंबा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान इन क्षेत्रों में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, 52 लोग लापता...2 की मौत, कई मकान ध्वस्त