जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 11 अगस्त को लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है. 4 हजार 197 पदों के लिए आयोजित होने वाली ये भर्ती परीक्षा दो पारियों में होगी. छात्र अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन कर गुरुवार 8 अगस्त को शाम 6:00 बजे से अपना प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर भी छात्रों के लिए प्रवेश पत्र अपलोड करेगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड शासन सचिवालय में लिपिक ग्रेड-II के 584 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग में लिपिक ग्रेड-II के 61 और राज्य के अधीनस्थ विभाग, कार्यालयों के लिए 3 हजार 552 कुल 4 हजार 197 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2022 में सफल रहे अभ्यर्थियों को ही पात्र माना गया है.
इसे भी पढ़ें- समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर का शेड्यूल जारी, 12 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा - Common Eligibility Test
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले उपस्थित होना होगा, ताकि अभ्यर्थी की जांच के बाद उन्हें नियत स्थान पर बैठाया जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. एक घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे और इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी. इसके अलावा छात्र अपने साथ सिर्फ नीले रंग की स्याही वाला एक पारदर्शी बॉल पेन ही ला सकेंगे. वहीं, इस बार पानी की बोतल तक की अनुमति नहीं होगी. साथ ही परीक्षा में निर्धारित ड्रेस कोड की भी अभ्यर्थियों को पालना करनी होगी. उधर, बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की संभावित परीक्षा तिथियों का भी ऐलान कर दिया है. ये भर्ती परीक्षा 6 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 तक होना प्रस्तावित है. इसमें कनिष्ठ अभियंता के सिविल, विद्युत, यांत्रिक से जुड़े डिग्री धारक और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा सकेंगे.