जयपुर. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 11 अगस्त को होने वाली लिपिक ग्रेड-II कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचने की हिदायत दी है. साथ ही बोर्ड ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि मौसम का हवाला देकर देरी से आने वाले किसी भी अभ्यर्थी को निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
प्रदेश के साथ संभागीय मुख्यालय पर 11 अगस्त को लिपिक ग्रेड-II कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा होनी है. ये परीक्षा दो पारियों में सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर में 3:00 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी. हालांकि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बोर्ड ने अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर पहुंचने की हिदायत भी है.
1 घंटे पहले बंद हो जाएंगे दरवाजे : दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड के नए नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर करीब 2 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए हुए हैं. ताकि अभ्यर्थी की जांच के बाद उसे परीक्षा केंद्र में निर्धारित परीक्षा कक्ष में बैठाया जा सके और परीक्षा से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएं. बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के बैठने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर एग्जाम पेपर पहुंचाने की व्यवस्था रहती है. ताकि पेपर लीक की समस्या से बचा जा सके. ऐसे में जो छात्र तय समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचेगा, उसे परीक्षा से भी वंचित होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, जयपुर शहर में 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - RSSB Exam
नियंत्रण कक्ष में कर सकते हैं शिकायत : बता दें कि जयपुर शहर में लिपिक ग्रेड-II कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां 23 हजार 907 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं. परीक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी परीक्षा के सुचारू संचालन में अपनी भूमिका अदा करेंगे. जयपुर में परीक्षा केंद्रों के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. जहां परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायत भी की जा सकेगी.