रुद्रप्रयाग: सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सिरोहबगड़-खांकरा-नौगांव बाईपास पर वाहन दौड़ते नजर आयेंगे. तीन माह से बंद पड़ा पपड़ासू में पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिसका कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. फिर अन्य दो पुलों का निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा होने के बाद बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा. पपड़ासू में पुल निर्माण को लेकर आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी मुम्बई से क्लीयरेंस मिल चुकी है.
लम्बे समय से सिरोहबगड़-खांकरा-नौगांव बाईपास निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य कर रही कंपनी को कार्य करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से परेशानी हो रही है तो कभी अन्य कार्यों को करने में दिक्कतें हो रही हैं. तमाम परेशानियों के बावजूद भी निर्माण कार्य कर रही कंपनी बाईपास निर्माण में जुटी हैं. ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर भूस्खलन जोन सिरोहबगड़ से निजात पाने के लिए ऑलवेदर रोड परियोजना में सिरोहबगड़-पपडासू-नौगांव बाईपास का निर्माण किया जा रहा है. इस बाईपास पर तीन मोटर पुल प्रस्तावित हैं, जिसमें दो अलकनंदा नदी और एक चित्रमति नदी पर बन रहा है, लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी ढाई किमी बाईपास का कार्य पूरा नहीं हो पाया है और ना ही पुलों का निर्माण हो पाया है.
कंपनी की ओर से पपड़ासू में पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. पुल में झुकाव आने के कारण आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी मुम्बई ने रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें पुल निर्माण को क्लीयरेंस मिल चुकी है. अब कंपनी ने कार्य करना शुरू कर दिया है. दो माह के भीतर इस पुल पर वाहन दौड़ते नजर आयेंगे. इसके साथ ही बाईपास में अन्य दो पुलों का भी निर्माण होना है. पपड़ासू में पुल का कार्य पूरा होने के बाद एक साल के भीतर अन्य दो पुलों का निर्माण कार्य पूरा होने से बाईपास आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा. एनएच विभाग की मानें तो एक साल के भीतर सिरोहबगड़-पपडासू-नौगांव बाईपास बनकर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद सिरोहबगड़ में लैंडस्लाइड की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी.
लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया पपड़ासू में निर्माणाधीन बाईपास पुल में कुछ दिक्कतें आ गई थी, जिसमें आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी मुम्बई से रिपोर्ट मांगी गई थी. दोनों ही रिपोर्ट सही आई हैं. जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. दो माह के भीतर पपड़ासू में पुल का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद अन्य दो पुलों का निर्माण भी जल्द ही कर लिया जाएगा.
पढे़ं-उत्तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे पर नासूर बना सिरोहबगड़, कई मुख्य सड़कें बंद