ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में झाड़ू लेकर तहसील कार्यालय में गरजे सफाई कर्मी, जबरदस्त नारेबाजी कर सरकार पर बरसे

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 5:46 PM IST

Cleaners Protest in Rudraprayag पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सफाईकर्मी कूड़ा वाहन लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां आक्रोशित सफाई कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही उनकी मांगों पर अमल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Cleaners Protest in Rudraprayag
सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग: आखिरकार नगर पालिका और नगर पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों का सब्र का बांध टूट गया. आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कई सफाई कर्मी झाड़ू और कूड़े के वाहन लेकर सड़कों पर उतरे. इतना ही नहीं नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में भी गरजे. इस दौरान सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. वहीं, सरकार से उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

Cleaners Protest in Rudraprayag
सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आह्वान पर रविवार को नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ के सफाई नायकों ने तहसील रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई नायक कूड़े के वाहन लेकर भी तहसील में पहुंचे. राजमार्ग पर कूड़ा का वाहन खड़ा करने के बाद सफाई नायक तहसील में पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आक्रोशित सफाई नायकों का कहना था कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में उनका शोषण किया जा रहा है. सफाई मजदूर पूरी तन्मयता के साथ शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था में जुटे रहते हैं. घर-घर से कूड़ा उठाने का काम करते हैं. शहर में चारों ओर फैली गंदगी को उठाने का काम करते हैं. इसके सबके बावजूद सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई करने में देरी की जा रही है. नगर पालिका और नगर पंचायतों में ठेका प्रथा से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं.
ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी और त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान, ऋषिकेश में जमा किया गया 3 क्विंटल कचरा

इस प्रथा को समाप्त नहीं किया जा रहा है, जबकि ढांचे में संशोधन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सफाई नायकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मनीष गोडियाल ने कहा कि उनकी पांच मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं. बार-बार आश्वासन के बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. बीते दो सालों से डॉक्टर ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है. प्रदेश के सफाई कर्मियों के साथ धोखा करने का कार्य किया जा रहा है.

Cleaner Protest in Rudraprayag
तहसील में गरजे सफाई कर्मी

उन्होंने कहा कि सफाई मजदरों की मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. शासन और प्रशासन सफाई मजदूरों की मांगों पर अमल करने के बजाय सिर्फ झूठे आश्वासन देने तक सीमित रह गया है. सफाई मजदूरों के मांग पत्र सौंपने पर उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने कार्रवाई को लेकर शासन को पत्र प्रेषित करने की बात कही.

रुद्रप्रयाग में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग: आखिरकार नगर पालिका और नगर पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों का सब्र का बांध टूट गया. आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कई सफाई कर्मी झाड़ू और कूड़े के वाहन लेकर सड़कों पर उतरे. इतना ही नहीं नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में भी गरजे. इस दौरान सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. वहीं, सरकार से उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

Cleaners Protest in Rudraprayag
सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आह्वान पर रविवार को नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ के सफाई नायकों ने तहसील रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई नायक कूड़े के वाहन लेकर भी तहसील में पहुंचे. राजमार्ग पर कूड़ा का वाहन खड़ा करने के बाद सफाई नायक तहसील में पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आक्रोशित सफाई नायकों का कहना था कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में उनका शोषण किया जा रहा है. सफाई मजदूर पूरी तन्मयता के साथ शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था में जुटे रहते हैं. घर-घर से कूड़ा उठाने का काम करते हैं. शहर में चारों ओर फैली गंदगी को उठाने का काम करते हैं. इसके सबके बावजूद सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई करने में देरी की जा रही है. नगर पालिका और नगर पंचायतों में ठेका प्रथा से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं.
ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी और त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान, ऋषिकेश में जमा किया गया 3 क्विंटल कचरा

इस प्रथा को समाप्त नहीं किया जा रहा है, जबकि ढांचे में संशोधन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सफाई नायकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मनीष गोडियाल ने कहा कि उनकी पांच मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं. बार-बार आश्वासन के बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. बीते दो सालों से डॉक्टर ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है. प्रदेश के सफाई कर्मियों के साथ धोखा करने का कार्य किया जा रहा है.

Cleaner Protest in Rudraprayag
तहसील में गरजे सफाई कर्मी

उन्होंने कहा कि सफाई मजदरों की मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. शासन और प्रशासन सफाई मजदूरों की मांगों पर अमल करने के बजाय सिर्फ झूठे आश्वासन देने तक सीमित रह गया है. सफाई मजदूरों के मांग पत्र सौंपने पर उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने कार्रवाई को लेकर शासन को पत्र प्रेषित करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.