हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों ने उत्तरांचल संयुक्त सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय के बाहर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना करेंगे. बता दें कि सफाई कर्मचारी पीएफ, मेडिकल सुविधा और मानदेय बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी पिछले कई सालों से संविदा और ठेका प्रथा में काम करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उनको स्थाई नहीं किया गया. पिछले कई सालों से सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनको पीएफ और मेडिकल की भी सुविधा नहीं दी जा रही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी और पर्यावरण मित्रों को ₹500 रोजाना मानदेय देने की बात कही गई थी, लेकिन कर्मचारियों का पिछले एक साल के घोषणा का एरियर बाकी है.
सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार नगर निगम प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन मिलता रहा. ऐसे में अब अगर जल्द से जल्द उनकी 11 सूत्री मांगे पूरी नहीं हुईं, तो बड़ा आंदोलन के साथ कार्य बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़े-