जयपुर. प्रदेश में प्रचंड गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए स्थानीय निकाय विभाग ने सफाई कर्मचारी को राहत दी है. लू के प्रकोप के बीच सफाई कर्मचारियों को अब दो नहीं, बल्कि एक पारी में ही सफाई करनी होगी. नगरीय निकायों में ये आदेश 30 जून तक लागू रहेंगे. दरअसल, राजस्थान में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. आपदा प्रबंधन, सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नगरीय निकायों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के कार्य समय में बदलाव किया है.
स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नगरीय निकायों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को अब दिनभर तपती धूप में सफाई नहीं करनी होगी. विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों को अब सुबह-सुबह एक ही पारी में सफाई करनी होगी. उप निदेशक (प्रशासन) विनोद पुरोहित की ओर से जारी आदेश के अनुसार सफाई कर्मचारियों के सफाई करने का समय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक तय किया गया है. ये आदेश 30 जून 2024 तक लागू रहेगा. चूंकि इस समय तक प्रदेश में भी मानसून की एंट्री हो जाती है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में प्रचंड गर्मी, पारा पहुंचा 49 के पास, कई लोगों की मौत, अभी और बढ़ेगी तपिश - Extreme Heat In Rajasthan
उधर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों को भी राहत दी है. गर्मी के मौसम को देखते हुए नरेगा श्रमिकों का टाइम सुबह 5:30 से दोपहर 12:30 तक निर्धारित किया गया है. जिला कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पहले निर्धारित टास्क को पूरा कर लेता है, तो सुबह 10:30 भी कार्य स्थल को छोड़ सकता है. ये व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी. इसके बाद कार्यों का समय जिला कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर निर्धारित कर सकेंगे.