बलरामपुर : जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के मदरसे में कक्षा 2 के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. छात्र का खून से लथपथ शव छात्रावास में मिले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी पहुंचे. अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि आधी रात के बाद छात्रावास का सीसीटीवी कैमरा बंद था. अंदेशा है कि छात्र की हत्या इसी दौरान की गई होगी. पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
भगवानपुर गांव निवासी महफूज आलम का 12 वर्षीय बेटा आयान तुलसीपुर इटवा चौराहे के समीप मदरसा जामिया नाईमियां में कक्षा 2 में था. आयान मदरसे के अन्य छात्रों के साथ छात्रावास में पिछले तीन महीने से रह रहा था. बताया जा रहा है कि छात्रावास की देखभाल करने वाले मौलाना मोहम्मद अहमद रात करीब 9 बजे तक मदरसे में थे. उसके बाद वह घर चले गए. शुक्रवार सुबह मदरसे के छात्रावास में आयान का खून से लथपथ शव मिला.
छात्र की हत्या की जानकारी होते ही सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मदरसे के प्रिंसिपल और पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की मृतक छात्र के पिता महफूज आलम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. मदरसे में लगे सीसीटीवी की जांच की गई है. सीसीटीवी कैमरा रात 2.30 बजे से बंद मिला है, जिसे आज सुबह आठ बजे फिर से चालू किया गया. हत्या के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.