मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हाई स्कूल के अंदर दो छात्रों के गुटों में हुई मारपीट से एक छात्र की मौत हो गई है. क्लासरूम के अंदर आपसी रंजिश को लेकर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कुछ छात्रों ने दसवी कक्षा के एक छात्र की बेहरमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद जख्मी छात्र सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ब्रेन हेमरेज होने से उसकी मौत हो गई.
पिटाई से हुई छात्र की मौत: वहीं सौरभ के साथ मारपीट करने के बाद दूसरे गुट के छात्र वहां से फरार हो गए. सौरभ की हालत देखते हुए शिक्षकों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में स्कूल पहुंचे छात्र के परिजनों ने उसे नाजुक हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सिर में चोट लगने की वजह से छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
छात्रों ने बेरहमी से की पिटाई: बता दें कि मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उस में कई छात्र मिलकर सौरभ को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना क्लास रूम के अंदर की है, जसमें कई छात्र शामिल है. कुछ छात्र बाहर से अपने साथ बास के डंडे लेकर भी आते हैं. जिससे सौरभ पर कई बार हमला किया जाता है. वहीं इस घटना में छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक हमलावर छात्र गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि क्लास रूम में किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था. कई छात्रों ने मिलकर सौरभ की पिटाई कर दी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. सौरभ के सिर पर बास के डंडे से हमला किया गया था. छात्र ओम प्रकाश और प्रहलाद कुमार ने सौरभ पर हमला किया था. घटना में पुलिस ने ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दोनों ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है.
तुर्की थाना अंतर्गत घटित घटना के संदर्भ में श्री विद्या सागर, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मुजफ्फरपुर का बयान.....#BiharPolice #Muzaffarpurpolice #janpolice #bihar_police_for_your_help pic.twitter.com/ey0jRDWBEg
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) October 19, 2024
"तुर्की हाईस्कूल का मामला है. क्लास 11 में छात्रों के दो पक्षों में मारपीट हो रही थी. उसी दौरान छात्र सौरभ को सिर पर बांस से चोट लग गई. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है."- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी
पढ़ें-स्कूल में सातवीं क्लास के छात्र की हत्या, झगड़े के बाद दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला