दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प के मामले में दौसा एसपी के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को बालाजी थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की 10 धाराओं में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव निवासी पीड़ित गोपाल जांगिड ने दर्ज प्राथमिकी में दावा किया कि उसने गांव में खाता संख्या 107 और पुराना खाता संख्या 14 भूमि 35 लाख रुपए में खरीदी थी. लेकिन गांव के ही कुछ लोग उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. ऐसे में गुरुवार को पीड़ित परिवार के साथ कृषि भूमि पर काम कर रहा था. इस दौरान गांव के ही एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष लाठी-डंडे लेकर खेत पर आ गए. इस भूमि को खुद की बताकर गालीगलौच करने लगे.
पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक महिला समेत 8 लोग घायल - bloody conflict in jaisalmer
खेत में लगी तारबंदी को उखाड़ ले गए: इस दौरान सभी लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की. साथ ही बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की. कृषि भूमि पर लगी तारबंदी को भी उखाड़ कर ले गए. जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए थे. पीड़ित का आरोप है कि इस संबंध में जब बालाजी थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराने गए, तो पुलिसकर्मियों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. ऐसे में मामले के बारे में दौसा एसपी रंजिता शर्मा के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद बालाजी थाने में मामला दर्ज हुआ.
10 धाराओं में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार भारतीय न्याय संहिता की 10 धाराओं में 16 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. जिनमें नथोली, कन्हैया पुत्र श्रवण, प्यारे लाल, समय उर्फ जेईएन, लोहड़्याराम पुत्र नथोली, धीरू, राहुल पुत्र लोहड़्याराम, विजय, सोनू, गोलू पुत्र प्यारेलाल, धर्मसिंह, मानसिंह पुत्र कन्हैया, सुगानी, मिश्री, ललिता और प्रियंका के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.