ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मारपीट, दो बंदूक जब्त, एक गिरफ्तार - clash in Motihari

land dispute मोतिहार के चिरैया थाना क्षेत्र में जमीन जोतने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. नहीं तो अनहोनी घटना हो सकती थी. पुलिस ने दो बंदूक बरामद की. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें, विस्तार से. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी में मारपीट.
मोतिहारी में मारपीट. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 9:41 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हुई. जिस दौरान गोली चलने की भी बात कही जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बंदूक जब्त किया. एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गोली से किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मारपीट और गोली चलने की बात बतायी जा रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के भेड़िहवा गांव की है.

क्या है मामला: सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि संजय यादव और विवेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह के बीच एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रविवार को रिंकू सिंह ट्रैक्टर से जमीन जोतने गया था. इसी दौरान संजय यादव अपने समर्थकों के साथ खेत पर पहुंचा और विवाद शुरू हुआ. जानकारी मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटना को आगे बढ़ने से रोका और एक युवक को एक नाली के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. वही दूसरा, एक नाली बंदूक धान की खेत से बरामद किया गया.

"जमीन जोत के दौरान दो पक्ष के बीच हुए मारपीट और फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."- अशोक कुमार, सिकरहना डीएसपी

क्या कहना है दोनों पक्षों काः एक पक्ष के रिंकू सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि संजय यादव ने एक बीघा की जगह पर तीन बीघा जमीन को कब्जा कर लिया है. कई बार मेरे जमीन छोड़ने के लिए बोला, लेकिन वह जमीन छोड़ नहीं रहा था. आज हम अपना जमीन जोतने गए थे तो संजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया. वहीं संजय यादव के बताया कि रिंकू सिंह जब तक अपनी जमीन जोत रहा था, हम लोगों ने कुछ नहीं बोला. जब वह ट्रैक्टर लेकर मेरे धान लगी खेत में जुताई करने गया तो हमने मना किया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के मोतिहारी में 15 करोड़ का चरस बरामद, दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा - Charas Recovered In Motihari

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हुई. जिस दौरान गोली चलने की भी बात कही जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बंदूक जब्त किया. एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गोली से किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मारपीट और गोली चलने की बात बतायी जा रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के भेड़िहवा गांव की है.

क्या है मामला: सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि संजय यादव और विवेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह के बीच एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रविवार को रिंकू सिंह ट्रैक्टर से जमीन जोतने गया था. इसी दौरान संजय यादव अपने समर्थकों के साथ खेत पर पहुंचा और विवाद शुरू हुआ. जानकारी मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटना को आगे बढ़ने से रोका और एक युवक को एक नाली के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. वही दूसरा, एक नाली बंदूक धान की खेत से बरामद किया गया.

"जमीन जोत के दौरान दो पक्ष के बीच हुए मारपीट और फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."- अशोक कुमार, सिकरहना डीएसपी

क्या कहना है दोनों पक्षों काः एक पक्ष के रिंकू सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि संजय यादव ने एक बीघा की जगह पर तीन बीघा जमीन को कब्जा कर लिया है. कई बार मेरे जमीन छोड़ने के लिए बोला, लेकिन वह जमीन छोड़ नहीं रहा था. आज हम अपना जमीन जोतने गए थे तो संजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया. वहीं संजय यादव के बताया कि रिंकू सिंह जब तक अपनी जमीन जोत रहा था, हम लोगों ने कुछ नहीं बोला. जब वह ट्रैक्टर लेकर मेरे धान लगी खेत में जुताई करने गया तो हमने मना किया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के मोतिहारी में 15 करोड़ का चरस बरामद, दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा - Charas Recovered In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.