बालोतरा : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थानसिंह डोली और पचपदरा से भाजपा विधायक अरुण चौधरी के बीच मंगलवार को जबरदस्त तरीके से बहस हो गई. जब विधायक अपनी गाड़ी से वहां से रवाना होने लगे तो कुछ युवक कार के पीछे भागे और गाड़ी के शीशे पर मुक्के मारने लगे. जैसे-तैसे वहां से गाड़ी निकाली गई.
दोनों नेताओं ने रखा अपना पक्ष : आरएलपी नेता थानसिंह डोली के मुताबिक ग्रामीण के साथ जनसमस्या को लेकर उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा था. उनका आरोप है कि विधायक उन्हें गुमराह कर रहे थे. इस बात को लेकर उन्हें टोका था कि आप उन्हें गुमराह मत करें. हमारे गांव में दूषित पानी आ रहा है. बस इसका समाधान हो. वहीं, विधायक अरुण चौधरी के मुताबिक नेता अपने आपको चर्चा में रखने और राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं. केंद्र सरकार से ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है. जल्द ही कार्य शुरू होने वाले हैं. यही बात बता रहा था.
पढ़ें. नागौर में RLP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, तेजपाल मिर्धा घायल
इलाके में प्रदूषित पानी की समस्या: दरअसल, मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जिले के दौरे पर थीं. इस दौरान हाईवे पर उनके काफिले को रुकवाकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थान सिंह डोली और ग्रामीणों ने अपने इलाके में प्रदूषित पानी की समस्या रखी. उन्होंने कहा कि जोधपुर और पाली की फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त दूषित पानी बहकर डोली गांव तक आ रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यहां खेत दूषित पानी से भरे रहते हैं. कई साल से यह समस्या बनी हुई है.
इस बात पर शुरू हुई बहस : ग्रमीणों ने कहा कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ग्रामीणों की बात सुन ही रहीं थीं कि इस बीच पास में मौजूद पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने टोकते हुए कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए हमने ट्रीटमेंट प्लांट बनवा दिया है. इस पर आरएलपी नेता थानसिंह डोली और स्थानीय लोग भड़क गए. उन्होंने कहा कि आप गलत बोल रहे हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त बहस हो गई.
हालांकि, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी स्थानीय लोगों का ज्ञापन लेकर वहां से रवाना हो गईं. इधर, विधायक अरुण चौधरी अपनी गाड़ी तक पहुंचे ही थे कि उनके पीछे थानसिंह डोली भी पहुंचे गए और गुस्से में कुछ बातें कहीं. विधायक भी अपनी गाड़ी से वहां से रवाना होने लगे तो कुछ युवक कार के पीछे भागे और गाड़ी के शीशे पर मुक्के मारने शुरू कर दिए. इसके बाद गाड़ी वहां से जैसे-तैसे निकाली गई. बता दें कि आरएलपी की टिकट पर थानसिंह डोली ने पचपदरा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के अरुण चौधरी चुनाव जीतकर विधायक बने.