सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में अजीब सा नजारा देखने को मिला. जिले के परिहार में जनता दरबार के दौरान शराब विनष्टीकरण के सवाल पर परिहार सर्किल ऑफिसर (CO) मोनी कुमारी और थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि शराब विनष्टीकरण नहीं किए जाने के सवाल पर थानाध्यक्ष ने महिला CO को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद महिला CO मोनी कुमारी ने चप्पल उठाकर थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी.
''मामले की जांच को लेकर सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर डीएसपी राम कृष्ण को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.''- मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी
![OFFICER CLASH IN SITAMARHI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-11-2024/23014986_sitamarhi-clash.jpg)
मौके पर पहुंचे डीएम : इस घटना के बाद परिहार थाना और अंचल कार्यालय का माहौल गर्म हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम रिची पांडेय भी मौके पर पहुंचे. वहीं इस बात की सूचना पाकर जिले के सभी CO परिहार अंचल कार्यालय पहुंच गए और आगे की रणनीति बनाने लगे.
![OFFICER CLASH IN SITAMARHI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-11-2024/23014986_sitamarhi-parihar.jpg)
CO को कमरे में बंद कर दिया : वहीं घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी लेने में जुट गए. कहा तो यह भी जा रहा है कि मारपीट के बाद थाना अध्यक्ष ने सीओ मोनी कुमारी को एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं डीएम रिची पांडे और सदर एसडीओ संजीव कुमार थाना पहुंचकर सीओ मोनी कुमारी को बंद कमरे से निकलवाया.
![OFFICER CLASH IN SITAMARHI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-11-2024/23014986_sitamarhi.jpg)
''थाना अध्यक्ष राजकुमार गौतम के द्वारा सीओ को शराब निष्टीकरण के लिए कहा गया तो सीओ ने थानाध्यक्ष पर चप्पल चला दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट की घटना हुई है.''- कृष्णा पासवान, स्थानीय
ये भी पढ़ें :-
सीतामढ़ी में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Watch Video: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, जमीन विवाद में रणभूमि बना खड़का गांव
Sitamarhi News: मारपीट में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा बवाल