ETV Bharat / state

एथेनॉल फैक्ट्री के लिए जमीन का अधिग्रहण करने पहुंची पुलिस, किसानों से हुई झड़प - KUSHINAGAR NEWS

kushinagar news: कुशीनगर में भूमि अधिग्रहण करने पहुंची पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई.

ETV Bharat
पुलिस और किसानों के बीच झड़प (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 8:48 PM IST

कुशीनगर: जिले के ढांढा में स्थित अवध एनर्जी शुगर मिल में रविवार को जमीन अधिग्रण को लेकर प्रशासन और किसानों में झड़प हो गयी. चीनीमिल परिसर में लगने वाली एथेनॉल फैक्ट्री के लिए लगभग 176 किसानों की 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. 88 किसानों ने मिल को अपनी जमीन देने के लिए पहले ही अपनी सहमति दे चुके है. लेकिन, बाकी 90 किसानों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल कर अपनी जमीन देने से मना किया था.

2022 में हाईकोर्ट ने किसानों की अपील को खारिज कर चीनी मिल के पक्ष में फैसला दे दिया. अधिकतर किसान उस जमीन पर कब्जा जमाये हुए हैं. इससे एथेनाल फैक्ट्री मूर्त रुप नहीं ले पा रही है. रविवार को फिर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हुई, तो मिल परिसर में पुलिस और प्रशासन का जमावड़ा लगा. विरोध करने वाले कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर हाटा कोतवाली भेज जमीन का अधिग्रहण कर लिया.

पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प,एडीएम वैभव मिश्रा ने दी जानकारी (Photo Credit; ETV Bharat)


मिली जानकारी के मुताबिक, अवध शुगर मिल एंड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट न्यू इंडिया शुगर मिल द्वारा एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए अधिग्रहित जमीन पर कुछ किसान कब्जा नहीं छोड़ रहे थे. जिसके लिए रविवार को जिला प्रशासन से एडीएम वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस दो गाड़ी पीएससी लेकर पहुंचे. जहां किसानों ने विरोध शुरू किया. इस दौरान किसानों और पुलिस में झड़प भी हुई. इसके बाद कुछ किसानों को पुलिस ने कोतवाली भेज हल्का बल प्रयोग कर किसानों को हटाया. और जमीन का अधिग्रहण किया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में गन्ना किसानों ने घेरा शुगर मिल का कार्यालय; 1033 करोड़ रुपये बकाए के भुगतान की मांग

इसको लेकर कुछ दिन पहले एसडीएम प्रभाकर सिंह ने कैम्प लगाकर किसानों को उनके भूमि के हिस्से की कागजी कार्रवाई करते हुए समझाया था. जब भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, तो अनावश्यक रूप से विरोध न पैदा करें. फक्ट्री के लिए मिल द्वारा चिह्नित लगभग 49 एकड़ जमीन वर्ष 2009 में से ढाढ़ा क्षेत्र के हरपुर के 178 किसानों की 14.67 हेक्टेयर भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है. करीब 88 किसानों ने अपनी भूमि का मुआवजा लेकर जगह खाली कर दी है.

90 किसानों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल कर अपनी जमीन देने से मना किया था. लेकिन, 2022 में हाईकोर्ट ने किसानों की अपील को खारिज कर चीनी मिल के पक्ष में फैसला दे दिया है. अधिकतर किसान उस जमीन पर कब्जा जमाये हुए हैं. इससे एथेनॉल फैक्ट्री अपना रूप नहीं ले पा रही है. पिछले वर्षों से कई बार प्रशासन से किसानों की बातचीत बेनतीजा रही. इधर लगातार जिला एवं तहसील प्रशासन गांव में पहुंचकर किसानों से बातचीत कर रहा है, लेकिन उसके सकारात्मक नतीजे नहीं आ रहे है.

एडीएम वैभव मिश्रा ने अपने हिस्से के हिसाब से वर्ष 2024 के सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा लेकर जमीन खाली करने की अपील की. उन्होंने बताया कि दर्जनों किसानों को जमीन छोड़ने की अपील करते हुए चीनी मिल और डिस्टीलरी के नाम से जमीन का सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है. किसानों की कोर्ट में अपील पहले ही खारिज हो गयी है. ऐसे में डिस्टीलरी के लिए जमीन देने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है. फैक्ट्री खुलने से क्षेत्र के किसानों का ही लाभ होगा.


यह भी पढ़ें-हमीरपुर में DAP नहीं मिलने पर सड़क पर लेटे किसान; कालपी हाईवे जाम कर किया हंगामा, जिद पर अड़े

कुशीनगर: जिले के ढांढा में स्थित अवध एनर्जी शुगर मिल में रविवार को जमीन अधिग्रण को लेकर प्रशासन और किसानों में झड़प हो गयी. चीनीमिल परिसर में लगने वाली एथेनॉल फैक्ट्री के लिए लगभग 176 किसानों की 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. 88 किसानों ने मिल को अपनी जमीन देने के लिए पहले ही अपनी सहमति दे चुके है. लेकिन, बाकी 90 किसानों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल कर अपनी जमीन देने से मना किया था.

2022 में हाईकोर्ट ने किसानों की अपील को खारिज कर चीनी मिल के पक्ष में फैसला दे दिया. अधिकतर किसान उस जमीन पर कब्जा जमाये हुए हैं. इससे एथेनाल फैक्ट्री मूर्त रुप नहीं ले पा रही है. रविवार को फिर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हुई, तो मिल परिसर में पुलिस और प्रशासन का जमावड़ा लगा. विरोध करने वाले कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर हाटा कोतवाली भेज जमीन का अधिग्रहण कर लिया.

पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प,एडीएम वैभव मिश्रा ने दी जानकारी (Photo Credit; ETV Bharat)


मिली जानकारी के मुताबिक, अवध शुगर मिल एंड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट न्यू इंडिया शुगर मिल द्वारा एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए अधिग्रहित जमीन पर कुछ किसान कब्जा नहीं छोड़ रहे थे. जिसके लिए रविवार को जिला प्रशासन से एडीएम वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस दो गाड़ी पीएससी लेकर पहुंचे. जहां किसानों ने विरोध शुरू किया. इस दौरान किसानों और पुलिस में झड़प भी हुई. इसके बाद कुछ किसानों को पुलिस ने कोतवाली भेज हल्का बल प्रयोग कर किसानों को हटाया. और जमीन का अधिग्रहण किया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में गन्ना किसानों ने घेरा शुगर मिल का कार्यालय; 1033 करोड़ रुपये बकाए के भुगतान की मांग

इसको लेकर कुछ दिन पहले एसडीएम प्रभाकर सिंह ने कैम्प लगाकर किसानों को उनके भूमि के हिस्से की कागजी कार्रवाई करते हुए समझाया था. जब भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, तो अनावश्यक रूप से विरोध न पैदा करें. फक्ट्री के लिए मिल द्वारा चिह्नित लगभग 49 एकड़ जमीन वर्ष 2009 में से ढाढ़ा क्षेत्र के हरपुर के 178 किसानों की 14.67 हेक्टेयर भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है. करीब 88 किसानों ने अपनी भूमि का मुआवजा लेकर जगह खाली कर दी है.

90 किसानों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल कर अपनी जमीन देने से मना किया था. लेकिन, 2022 में हाईकोर्ट ने किसानों की अपील को खारिज कर चीनी मिल के पक्ष में फैसला दे दिया है. अधिकतर किसान उस जमीन पर कब्जा जमाये हुए हैं. इससे एथेनॉल फैक्ट्री अपना रूप नहीं ले पा रही है. पिछले वर्षों से कई बार प्रशासन से किसानों की बातचीत बेनतीजा रही. इधर लगातार जिला एवं तहसील प्रशासन गांव में पहुंचकर किसानों से बातचीत कर रहा है, लेकिन उसके सकारात्मक नतीजे नहीं आ रहे है.

एडीएम वैभव मिश्रा ने अपने हिस्से के हिसाब से वर्ष 2024 के सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा लेकर जमीन खाली करने की अपील की. उन्होंने बताया कि दर्जनों किसानों को जमीन छोड़ने की अपील करते हुए चीनी मिल और डिस्टीलरी के नाम से जमीन का सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है. किसानों की कोर्ट में अपील पहले ही खारिज हो गयी है. ऐसे में डिस्टीलरी के लिए जमीन देने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है. फैक्ट्री खुलने से क्षेत्र के किसानों का ही लाभ होगा.


यह भी पढ़ें-हमीरपुर में DAP नहीं मिलने पर सड़क पर लेटे किसान; कालपी हाईवे जाम कर किया हंगामा, जिद पर अड़े

Last Updated : Dec 1, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.