ETV Bharat / state

सीएमएचओ ने जारी किया स्पष्टीकरण, दूर हुई गफलत, 9 से 3 तक ही रहेगा ओपीडी का समय

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय ने ओपीडी के समय को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक है.

clarification on OPD timings
ओपीडी का समय
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 11:13 PM IST

जयपुर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की ओर से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारियों के टाइम शेड्यूल को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है. सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारी का समय राज्य सरकार के आदेश के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 3 तक निर्धारित होने की बात कहते हुए अपने आदेश को स्पष्ट किया है.

सीएमएचओ सेकंड की ओर से निकल गए एक आदेश से लोगों में गफलत की स्थिति पैदा हो गई थी. लोगों में चर्चा थी कि अब ओपीडी का समय सुबह 9:30 से शाम 6 तक हो गया है. दरअसल, बीते कुछ समय से मेडिकल संस्थानों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी तय समय से पहले ही ड्यूटी से चले जाने की शिकायतें मिल रही थी. इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी और अधिकारियों को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक कार्यालय में रहने और इस दोपहर 1:30 से 2 बजे तक लंच का समय निर्धारित होने के सख्त आदेश जारी किए और निर्धारित समय के दौरान ऑफिस में नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

पढ़ें: RTH के विरोध को सरकारी डॉक्टर का समर्थन, PBM अस्पताल में बेपटरी हुई चिकित्सा व्यवस्था

इन आदेशों के साथ जयपुर के सभी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और नर्सिंग कर्मचारी को भी शामिल करते हुए सुबह 9:30 बजे से 6 तक कार्यालय स्थान नहीं छोड़ने के आदेश जारी कर दिए. जिसके चलते चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अस्पताल में उपस्थित रहने के समय को लेकर क्लेरिफिकेशन मांगा. ऐसे में विभागीय आदेश को समझते हुए सीएमएचओ सेकंड ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारी का समय राज्य सरकार के आदेश अनुसार सुबह 9:00 से 3 तक रहने का परिपत्र जारी किया. साथ ही इसमें स्पष्ट किया कि सभी राजसेवक सरकार की ओर से निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

जयपुर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की ओर से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारियों के टाइम शेड्यूल को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है. सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारी का समय राज्य सरकार के आदेश के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 3 तक निर्धारित होने की बात कहते हुए अपने आदेश को स्पष्ट किया है.

सीएमएचओ सेकंड की ओर से निकल गए एक आदेश से लोगों में गफलत की स्थिति पैदा हो गई थी. लोगों में चर्चा थी कि अब ओपीडी का समय सुबह 9:30 से शाम 6 तक हो गया है. दरअसल, बीते कुछ समय से मेडिकल संस्थानों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी तय समय से पहले ही ड्यूटी से चले जाने की शिकायतें मिल रही थी. इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी और अधिकारियों को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक कार्यालय में रहने और इस दोपहर 1:30 से 2 बजे तक लंच का समय निर्धारित होने के सख्त आदेश जारी किए और निर्धारित समय के दौरान ऑफिस में नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

पढ़ें: RTH के विरोध को सरकारी डॉक्टर का समर्थन, PBM अस्पताल में बेपटरी हुई चिकित्सा व्यवस्था

इन आदेशों के साथ जयपुर के सभी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और नर्सिंग कर्मचारी को भी शामिल करते हुए सुबह 9:30 बजे से 6 तक कार्यालय स्थान नहीं छोड़ने के आदेश जारी कर दिए. जिसके चलते चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अस्पताल में उपस्थित रहने के समय को लेकर क्लेरिफिकेशन मांगा. ऐसे में विभागीय आदेश को समझते हुए सीएमएचओ सेकंड ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारी का समय राज्य सरकार के आदेश अनुसार सुबह 9:00 से 3 तक रहने का परिपत्र जारी किया. साथ ही इसमें स्पष्ट किया कि सभी राजसेवक सरकार की ओर से निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.