ETV Bharat / state

IFS अफसरों को करना होगा इंतजार, फिलहाल स्थगित हुई CSB की बैठक - Uttarakhand Forest Department

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 10:41 PM IST

Uttarakhand Forest Department उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को अभी स्थानांतरण के लिए कुछ और इंतजार करना होगा. दरअसल प्रदेश में सिविल सर्विस बोर्ड की 26 जून को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. जिसके चलते भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादलों पर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाएगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड वन विभाग (Photo- ETV Bharat)

देहरादून: भारतीय वन सेवा के अधिकारी पिछले लंबे समय से स्थानांतरण को लेकर शासन से सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों शासन स्तर पर 26 जून को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक आहूत किए जाने की खबर सामने आई थी. जिसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. मिली जानकारी के अनुसार 26 जून यानी बुधवार को सुबह 10:30 बजे सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक तय की गई थी, लेकिन अब इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

मुख्य सचिव कार्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक अब 26 जून को नहीं होने जा रही है. यानी साफ है कि अभी IFS अधिकारियों को स्थानांतरण को लेकर कुछ और इंतजार करना होगा. चर्चा यह भी है कि सिविल सर्विस बोर्ड के सभी सदस्यों के 26 जून को मौजूद नहीं रहने के कारण यह बैठक आहूत नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब IFS अफसरों का तबादलों के लिए इंतजार कुछ लंबा होने जा रहा है.

सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी है. जिसमें प्रमुख सचिव वन के साथ ही प्रमुख वन संरक्षक हाफ को भी मौजूद रहना है, लेकिन अब सभी को नई तारीख का इंतजार है. जानकार बताते हैं कि अभी सिविल सर्विस बोर्ड की नई तारीख भी तय नहीं हुई है और ऐसे में अगली तारीख क्या होगी इस पर निर्णय होना बाकी है.

इस बार फॉरेस्ट अधिकारियों के मुख्यालय स्तर से लेकर फील्ड स्तर तक पर बदलाव होने हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले अब तक नहीं हो पाए हैं. उधर खबर है कि बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में हुई घटना के बाद प्रस्तावित सूची में भी कुछ बदलाव किया गया है और कई महत्वपूर्ण पदों पर शासन को ज्यादा कसरत करनी पड़ी है. उधर तबादलों के दौरान सूची में वन विकास निगम के भी शामिल होने की उम्मीद है. यहीं नहीं वनाग्नि की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में भी बदलाव होना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: भारतीय वन सेवा के अधिकारी पिछले लंबे समय से स्थानांतरण को लेकर शासन से सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों शासन स्तर पर 26 जून को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक आहूत किए जाने की खबर सामने आई थी. जिसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. मिली जानकारी के अनुसार 26 जून यानी बुधवार को सुबह 10:30 बजे सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक तय की गई थी, लेकिन अब इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

मुख्य सचिव कार्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक अब 26 जून को नहीं होने जा रही है. यानी साफ है कि अभी IFS अधिकारियों को स्थानांतरण को लेकर कुछ और इंतजार करना होगा. चर्चा यह भी है कि सिविल सर्विस बोर्ड के सभी सदस्यों के 26 जून को मौजूद नहीं रहने के कारण यह बैठक आहूत नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब IFS अफसरों का तबादलों के लिए इंतजार कुछ लंबा होने जा रहा है.

सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी है. जिसमें प्रमुख सचिव वन के साथ ही प्रमुख वन संरक्षक हाफ को भी मौजूद रहना है, लेकिन अब सभी को नई तारीख का इंतजार है. जानकार बताते हैं कि अभी सिविल सर्विस बोर्ड की नई तारीख भी तय नहीं हुई है और ऐसे में अगली तारीख क्या होगी इस पर निर्णय होना बाकी है.

इस बार फॉरेस्ट अधिकारियों के मुख्यालय स्तर से लेकर फील्ड स्तर तक पर बदलाव होने हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले अब तक नहीं हो पाए हैं. उधर खबर है कि बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में हुई घटना के बाद प्रस्तावित सूची में भी कुछ बदलाव किया गया है और कई महत्वपूर्ण पदों पर शासन को ज्यादा कसरत करनी पड़ी है. उधर तबादलों के दौरान सूची में वन विकास निगम के भी शामिल होने की उम्मीद है. यहीं नहीं वनाग्नि की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में भी बदलाव होना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.