ETV Bharat / state

83 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- शरीर पर चोट के निशान - CHURU CRIME

83 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत. वृद्धा रहती थी घर मे अकेली. परिजनों का आरोप- शरीर पर चोट के निशान. जानिए पूरा मामला...

Elderly Woman Suspicious Death
83 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 8:12 PM IST

चूरू: दूधवाखारा थाना इलाके के गांव लोहसना बड़ा में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम मृतका का परिजनों की उपस्थिति में दूधवाखारा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने बताया कि 14 जनवरी की रात को घर में बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को पहले दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया था.

परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताया. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान हैं. जबकि उसके कान की बालियां, टाॅप्स और ताबीज भी शरीर से गायब हैं. इसके चलते दूधवाखारा पुलिस ने मृतका के शव को दूधवाखारा पीएचसी से चूरू के गवर्नमेंट भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंची.

पढ़ें : संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, भाई ने पति व एक अन्य महिला पर लगाया परेशान करने का आरोप - DEAD BODY OF MARRIED WOMAN FOUND

लोहसना बड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सुलतानाराम ने बताया कि 83 वर्षीय सोना देवी घर में अकेली रहती थी. सोना देवी का बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. 14 जनवरी की रात को वृद्धा घर में सोई थी. सुबह चारपाई पर मृत हालत में मिली, जिसके आंख के नीचे और हाथों में चोट के निशान हैं. महिला के आंख के पास ब्लड लगा था.

मृतका के कान की सोने की बालियां, टाॅप्स व ताबीज गायब हैं. इसलिए शक हो रहा है कि सोना देवी की संदिग्ध मौत हुई है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. इस संबंध में दूधवाखारा थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतका सोना देवी घर में अकेली रहती थी. गांव के लोग और परिजन इसकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं.

चूरू: दूधवाखारा थाना इलाके के गांव लोहसना बड़ा में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम मृतका का परिजनों की उपस्थिति में दूधवाखारा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने बताया कि 14 जनवरी की रात को घर में बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को पहले दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया था.

परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताया. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान हैं. जबकि उसके कान की बालियां, टाॅप्स और ताबीज भी शरीर से गायब हैं. इसके चलते दूधवाखारा पुलिस ने मृतका के शव को दूधवाखारा पीएचसी से चूरू के गवर्नमेंट भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंची.

पढ़ें : संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, भाई ने पति व एक अन्य महिला पर लगाया परेशान करने का आरोप - DEAD BODY OF MARRIED WOMAN FOUND

लोहसना बड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सुलतानाराम ने बताया कि 83 वर्षीय सोना देवी घर में अकेली रहती थी. सोना देवी का बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. 14 जनवरी की रात को वृद्धा घर में सोई थी. सुबह चारपाई पर मृत हालत में मिली, जिसके आंख के नीचे और हाथों में चोट के निशान हैं. महिला के आंख के पास ब्लड लगा था.

मृतका के कान की सोने की बालियां, टाॅप्स व ताबीज गायब हैं. इसलिए शक हो रहा है कि सोना देवी की संदिग्ध मौत हुई है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. इस संबंध में दूधवाखारा थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतका सोना देवी घर में अकेली रहती थी. गांव के लोग और परिजन इसकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.