सीहोर: क्रिसमस पर्व के मद्देनजर सीहोर स्थित ऑल सेंट्स चर्च को सजाया जा रहा है. इस चर्च को एशिया का दूसरा सबसे खूबसूरत चर्च माना जाता है. इसका निर्माण 27 सालों में हुआ था. इसे अंग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलिटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ऑस्बोर्न ने अपने भाई की याद में बनवाया था. यह ईसाई धर्म के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है. हर साल 25 दिसंबर को यहां पर बड़े धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है.
पहली बार 1860 में हुई थी प्रार्थना
सीवन नदी के किनारे बसा यह गिरजाघर बहुत शांत जगह पर है. 190 साल पुराने इस चर्च का निर्माण 1834 में कराया गया था. इसको बनने में 27 साल लग गए थे. कहा जाता है कि 1869 में लन्दन न्यूज में इसकी फोटो भी प्रकाशित हुई थी. यहां पहली बार 1860 में प्रार्थना की गई थी. तब से यह गिरजाघर ईसाई धर्म के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जगह बन गया है.
इस चर्च को स्कॉटलैंड के चर्चों की तरह बनाया गया है. इसमें लगी हुई बेंच ऐसी लकड़ी से बनाई गई है जो इतने वर्षों बाद भी उसी स्थिति में है. यहां करीब 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. करीब एक एकड़ क्षेत्र में फैले चर्च की व्यवस्था और रखरखाव की जिम्मेदारी चर्च कमेटी के पास है.
- क्रिसमस के लिए सज गए इंदौर के चर्च, शांति, स्वास्थ्य और आशा के लिए होगी विशेष प्रार्थना
- विद्रोह की जमीन पर खड़ा हुआ 175 साल पुराना कैथोलिक चर्च, छावनी बन गया था बुंदेलखंड
क्रिसमस की तैयारियां पूरी
ऑल सेंट्स चर्च के फादर जितेंद्र ने बताया कि "हर साल की भांति इस साल भी क्रिसमस के दिन प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. गिरजाघर को विद्युत लाइटों से सजा दिया गया है. क्रिसमस के दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. इसके अलावा वे लोग धन्यवाद देने आते हैं जिनकी मनोकामनाएं पूरी हो गई होती हैं. प्रार्थना सभा में भारी भीड़ उपस्थित होती है इसके लिए चर्च में सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं."