पलामूः झारखंड मे चौकीदार की बहाली में अनुसूचित जाति का आरक्षण शून्य किया गया है. अब पूरे मामले को राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के पास रखा जाएगा. चौकीदार आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति 15 जुलाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगी और सभी तथ्यों को रखेगी.
पलामू से संघर्ष समिति का एक डेलीगेट सीएम से मुलाकात करने रांची जा रही है. चौकीदार आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार पासवान ने बताया कि 15 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने समय निर्धारित हुआ है. संघर्ष समिति पूरी बात को सीएम के समक्ष रखेगी और अनुसूचित जाति के हक और अधिकार दिलाने की पहल होगी. सीएम से मुलाकात के दौरान बहाली से जुड़ी सभी बातों को बताया जाएगा.
चौकीदार की बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को नहीं
पलामू और गोड्डा जिला में चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. पलामू जिला में 155 चौकीदारों की बहाली होनी. इस बहाली के लिए 20 जुलाई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है. पलामू जिला में चौकीदार की भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य रखा गया है. विज्ञापन जारी होने के बाद बवाल मचा हुआ है. विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों के लोग एकजुट हुए हैं और चौकीदार आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है.
पलामू के इलाके में बहाली को लेकर आंदोलन भी शुरू हो गया है और पलामू जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है. संघर्ष समिति चौकीदार की बहाली में अनुसूचित जाति को आरक्षण देने की मांग कर रही है.
इसे भी पढ़ें- चौकीदार बहाली में SC को आरक्षण नहीं! झारखंड में एससी की राजनीति होगी प्रभावित - recruitment of Chowkidar
इसे भी पढ़ें- चौकीदार पद जिसके लिए झारखंड में हो रहा बवाल! जानें, कैसे काम करते हैं चौकीदार - Post of Chowkidar
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत का सम्मेलन, अत्याचार के खिलाफ आंदोलन का लिया संकल्प