लखनऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर बीते बुधवार से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है. शनिवार को प्रदर्शन में शामिल महिला सीएचओ की तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल पहुंचाया गया. पिछले चार दिनों से लगातार प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में महिला और पुरुष सीएचओ सभी शामिल है. लगभग 16 सीएचओ एकजुट होकर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त राष्टीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने बताया, कि प्रदर्शन के दौरान खाने-पीने की भी कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है. यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है, तो लंबा चलेगा. जब तक मांग पूरी नहीं होती.
हमारी मांगो को किया जा रहा अनसुना: योगेश उपाध्याय ने बताया, कि प्रदर्शन में शामिल एक महिला साथी की तबियत शनिवार सुबह अचानक खराब हो गई. बीते चार दिन से लगातार प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में महिला साथी की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया. इसके अलावा अब अन्य सीएचओ अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. शासन प्रशासन किसी की भी आंखें नहीं खुल रही है. कोई भी हमारी ओर देखने के लिए तैयार नहीं है कि हमारी जिंदगी में कितनी परेशानियां चल रही है. हमसे मेहनत दो गुना कराई जा रही है, लेकिन हमारी मांगे सुनी तक नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव होश में आ जाईए. अगर किसी भी सीएचओ साथी के साथ इस धरना प्रदर्शन में कुछ अप्रिय होता है तो इसके जिम्मेदार होंगे. आपका ये रवैया सीएचओ साथी के साथ अच्छा नहीं है.
इसे भी पढ़े-12 हजार से अधिक सीएचओ ने एनएचएम दफ्तर का किया घेराव, रखी प्रमुख मांगें - CHO protest lucknow
अन्य साथी करेंगे अब भूख हड़ताल: एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया, कि शासन और प्रशासन किसी के कान में जु तक नहीं रेंग रही. इतनी भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय का घेराव किया गया. इसके अलावा इको गार्डन में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चल रहा है. सभी को इस प्रदर्शन की अच्छी तरह से जानकारी है. और सभी जानते हैं कि किस तरह से इन सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर के साथ दोहरा व्यवहार हो रहा है. बावजूद इसके उनकी समस्याओं का निवारण के लिए कोई एक कदम तक नहीं बढ़ा रहा है. महिला साथी की आज तबियत बिगड़ी है. आज से कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. इसके अलावा बीते दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने संगठन के साथ पदाधिकारी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है, जो की किसी प्रकार से जायज नहीं है.
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग: परमानेंट किया जाए. गृह जनपद में मिले तैनाती. वेतन विसंगति दूर की जाए. एएमएस एप के जरिए हाजिरी लगाने का विरोध.पीबीआई के नाम पर हो रही उगाही. सैलरी में हो मर्ज.
यह भी पढ़े-अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे सीएचओ