चित्तौड़गढ़. भीषण गर्मी के बीच चित्तौड़गढ़ से एक बड़ी घटना सामने आई, जहां मनरेगा कार्य से लौटती एक महिला की मौत हो गई. ग्राम पंचायत के सरपंच ने इसे लू की चपेट में आना बताते हुए मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. मानपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र ने बताया कि गांव की नंदू बाई रैगर मनरेगा में काम कर रही थी. वह कामकाज निपटाने के बाद अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई.
उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया भीषण गर्मी के चलते उसकी मौत होना माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय नंदू मास्टर पर काम कर रही थी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मृतका के आश्रित परिवार के लोगों को उचित मुआवजा और सहायता राशि दिलवाने की मांग की.
गौरतलब है कि जिले में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को पारा करीब 46 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा आज सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया. मौसम विभाग ने 25 में से नौतपा शुरू होना बताते हुए तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंचाने की चेतावनी जारी की गई. लोगों से गर्मी को देखते हुए 11 बजे बाद अपने घरों पर ही रहने को कहा गया.