चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने अपने मायके में सुसाइड कर लिया. उसकी 23 दिन पहले ही शादी हुई थी. ऐसे में मामले की जांच उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक लादू लाल के अनुसार गोरा जी का निंबाहेड़ा के रहने वाले किशन लाल गोस्वामी की 20 वर्षीय पुत्री ललिता सोमवार दोपहर बाद अपने मायके में खुदकुशी कर ली. उस दौरान घर पर कोई नहीं था और माता-पिता सहित परिवार के लोग सती माता के दर्शन करने अन्यत्र गांव गए हुए थे. कुछ समय बाद उनकी पुत्रवधू खेत से घर लौटी तो ललिता को घर में मृत देखकर चौंक गई.
पढ़ें : बड़ी खबर : अजमेर में 9वीं का छात्र और 10वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदकुशी
जिसके बाद बाहर ही चाय की दुकान लगाने वाले भाई शुभम सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और ललिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार मौके पर किसी भी प्रकार का कोई नोट नहीं मिला. उसके मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
वहीं, सूचना पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजीव गुर्जर हॉस्पिटल पहुंचे और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने दोनों ही पक्षों से बात भी की, लेकिन आत्महत्या के संबंध में कोई भी बात सामने नहीं आई. मोबाइल की कॉल डिटेल के बाद ही उसकी आत्महत्या के कारण सामने आ पाएंगे. आपको बता दें कि 18 फरवरी को ही ललिता की शादी हुई थी.