ETV Bharat / state

व्यापारी की 13 साल की बेटी को चाकुओं से गोदकर मार डाला, लूट के लिए घर में घुसे बदमाश - CHITRAKOOT MURDER

CHITRAKOOT MURDER : घर में अकेली थी किशोरी. आठवीं क्लास में पढ़ती थी. पुलिस कर रही जांच.

मुस्कान की हत्या के बाद परिवार के लोग बदहवास हैं.
मुस्कान की हत्या के बाद परिवार के लोग बदहवास हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 10:38 AM IST

चित्रकूट : गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी. बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर वारदात को अंजाम दिया. किशोरी आठवीं की पढ़ती थी. लूट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है.

चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नई दुनिया मोहल्ले में गल्ला व्यापारी शिव नरेश के घर में शुक्रवार की शाम को अज्ञात बदमाश घुस गए. बदमाशों ने घर में अकेली मौजूद उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी मुस्कान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गए.

किशोरी को शाम को ट्यूशन पढ़ने जाना था. काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर रिश्तेदारों ने परिवार को लोगों को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. घर में बेड रूम से सटे स्टोर रूम में मुस्कान का शव देखकर उनके होश उड़ गए.

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना लूटपाट के इरादे से की गई प्रतीत होती है. संभवतः मुस्कान ने बदमाशों को पहचान लिया होगा. इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम, साइबर सर्विलेंस, और थाना कर्वी की पूरी टीम जांच में जुटी है.

वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं. परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर किसी पर शक नहीं जताया है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

यह भी पढ़ें : इटावा सामूहिक हत्याकांड : महिला और 3 बच्चों की हत्या में आरोपी के भाई समेत 2 गिरफ्तार

चित्रकूट : गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी. बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर वारदात को अंजाम दिया. किशोरी आठवीं की पढ़ती थी. लूट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है.

चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नई दुनिया मोहल्ले में गल्ला व्यापारी शिव नरेश के घर में शुक्रवार की शाम को अज्ञात बदमाश घुस गए. बदमाशों ने घर में अकेली मौजूद उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी मुस्कान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गए.

किशोरी को शाम को ट्यूशन पढ़ने जाना था. काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर रिश्तेदारों ने परिवार को लोगों को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. घर में बेड रूम से सटे स्टोर रूम में मुस्कान का शव देखकर उनके होश उड़ गए.

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना लूटपाट के इरादे से की गई प्रतीत होती है. संभवतः मुस्कान ने बदमाशों को पहचान लिया होगा. इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम, साइबर सर्विलेंस, और थाना कर्वी की पूरी टीम जांच में जुटी है.

वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं. परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर किसी पर शक नहीं जताया है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

यह भी पढ़ें : इटावा सामूहिक हत्याकांड : महिला और 3 बच्चों की हत्या में आरोपी के भाई समेत 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.