ETV Bharat / state

'थका हुआ विपक्ष मान चुका है अपनी हार', INDIA गठबंधन की बैठक पर चिराग पासवान का तंज - CHIRAG PASWAN - CHIRAG PASWAN

CHIRAG PASWAN: एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडी गठबंधन की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे पर तंज कसा है. चिराग ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बिहार से कोई मतलब नहीं और जब प्रचार का समय है तो ये लोग बैठक ही कर रहे हैं, पढ़िये पूरी खबर,

चिराग पासवान
चिराग पासवान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 1:26 PM IST

हार मान चुका है विपक्ष-चिराग (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव के तीन चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब बाकी 4 चरणों को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी ही. आगे की रणनीतियों को लेकर बिहार की राजधानी पटना में इंडी गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया. इंडी गठबंधन की बैठक और खड़गे के बिहार दौरे को लेकर चिराग पासवान ने तंज कसा है.

'हार मान चुका है विपक्ष': चिराग पासवान ने कहा कि जब ये समय जनता के बीच जाने का है तो ये लोग अभी भी बैठक ही कर रहे हैं. ठीक है, खड़गेजी आए उनके प्रति सबके मन में सम्मान है, लेकिन उनके और भी जो बड़े नेता हैं, उनमें किसी ने तो बिहार आना उचित नहीं समझा. बस एक बार राहुलजी आकर गये.

"आज कोई समय नहीं है बैठक करने का, ये समय है कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार में लोग जाएं, लोगों से मिलें, उनके बीच अपनी बातों को जाकर रखें. कहीं न कहीं विपक्ष अब थक चुका है और विपक्ष ये मान चुका है कि उनकी हार अब समीप हैं. ये थकावट, बैठक करना, बड़े नेताओं का बिहार नहीं आना, बिहार में इनको अपनी हार साफ दिखाई दे रही है." चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

'बिहार से प्यार करते हैं पीएम मोदीः' पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है. प्रधानमंत्रीजी का प्यार मेरे प्रदेश के प्रति देखिये ! रोड शो हो, हर चरण में आकर सभाएं करनी हों, जितना समय प्रधानमंत्रीजी ने बिहार को दिया है. ये बिहार और बिहाररियों, हमलोगों के लिए गर्व की बात है.

बिहार दौरे पर सियासी दिग्गजः बता दें कि तीन चरणों के चुनाव के बाद अब बाकी बचे चार चरणों के लिए कई सियासी दिग्गज बिहार के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को जहां मल्लिकार्जुन खड़गे समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे तो पीएम मोदी दो दिनों के दौरे पर 12 मई को बिहार आ रहे हैं. पीएम 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे और उस दिन पटना में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंःचौथे फेज के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 13 मई को बिहार की 5 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - FOURTH PHASE OF LOK SABHA ELECTION

ये भी पढ़ेंःPM मोदी के रोड शो को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, 51 जगहों पर होगा भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ता उत्साहित - PM Modi Patna Road Show

हार मान चुका है विपक्ष-चिराग (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव के तीन चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब बाकी 4 चरणों को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी ही. आगे की रणनीतियों को लेकर बिहार की राजधानी पटना में इंडी गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया. इंडी गठबंधन की बैठक और खड़गे के बिहार दौरे को लेकर चिराग पासवान ने तंज कसा है.

'हार मान चुका है विपक्ष': चिराग पासवान ने कहा कि जब ये समय जनता के बीच जाने का है तो ये लोग अभी भी बैठक ही कर रहे हैं. ठीक है, खड़गेजी आए उनके प्रति सबके मन में सम्मान है, लेकिन उनके और भी जो बड़े नेता हैं, उनमें किसी ने तो बिहार आना उचित नहीं समझा. बस एक बार राहुलजी आकर गये.

"आज कोई समय नहीं है बैठक करने का, ये समय है कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार में लोग जाएं, लोगों से मिलें, उनके बीच अपनी बातों को जाकर रखें. कहीं न कहीं विपक्ष अब थक चुका है और विपक्ष ये मान चुका है कि उनकी हार अब समीप हैं. ये थकावट, बैठक करना, बड़े नेताओं का बिहार नहीं आना, बिहार में इनको अपनी हार साफ दिखाई दे रही है." चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

'बिहार से प्यार करते हैं पीएम मोदीः' पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है. प्रधानमंत्रीजी का प्यार मेरे प्रदेश के प्रति देखिये ! रोड शो हो, हर चरण में आकर सभाएं करनी हों, जितना समय प्रधानमंत्रीजी ने बिहार को दिया है. ये बिहार और बिहाररियों, हमलोगों के लिए गर्व की बात है.

बिहार दौरे पर सियासी दिग्गजः बता दें कि तीन चरणों के चुनाव के बाद अब बाकी बचे चार चरणों के लिए कई सियासी दिग्गज बिहार के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को जहां मल्लिकार्जुन खड़गे समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे तो पीएम मोदी दो दिनों के दौरे पर 12 मई को बिहार आ रहे हैं. पीएम 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे और उस दिन पटना में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंःचौथे फेज के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 13 मई को बिहार की 5 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - FOURTH PHASE OF LOK SABHA ELECTION

ये भी पढ़ेंःPM मोदी के रोड शो को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, 51 जगहों पर होगा भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ता उत्साहित - PM Modi Patna Road Show

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.