जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद से लगातार कयास लग रहे थे कि जमुई लोकसभा सीट से उनके परिवार का ही कोई सदस्य प्रत्याशी होगा. आखिरकार चिराग ने अपने बहनोई अरुण भारती को वहां से मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. नामांकन के अंतिम दिन यानी 28 मार्च को वह पर्चा भरेंगे.
कौन हैं अरुण भारती?: रामविलास पासवान और रीना पासवान के दो संतान हैं. बड़े चिराग पासवान हैं और उनसे छोटी निशा पासवान हैं. अरुण भारती चिराग की बहन निशा के पति हैं. अरुण भारती पेशे से इंजीनियर हैं. उनकी मां डॉ ज्योति कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुकी हैं. डॉ ज्योति भोजपुर जिले के शहर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी हैं.
28 मार्च को करेंगे नामांकन: जमुई (सुरक्षित) सीट के लिए 28 मार्च को अरुण भारती अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. एनडीए में सीट शेयरिंग के आधार पर लोजपा (रामविलास) के खाते में 5 सीट आई है. चिराग पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बाकी सीटों पर फैसला जल्द होगा: हाजीपुर से चिराग पासवान और जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती के अलावे बाकी तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. आपको बताएं कि पिछले लोकसभा चुनाव में एलजेपीआर ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ी था और सभी 6 पर जीत मिली था. हालांकि बाद में टूट के बाद पार्टी दो गुटों में बट गई थी. पशुपति कुमार पारस के साथ 5 सांसद चले गए थे और चिराग अकेले रह गए थे.
ये भी पढ़ें:
'मैं हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग पासवान का ऐलान, भाई प्रिंस पर सुनिये क्या कहा?