ETV Bharat / state

'मैं हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग पासवान का ऐलान, भाई प्रिंस पर सुनिये क्या कहा? - Chirag Paswan

Chirag Paswan:LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि .प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है. कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है.. हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा.

'मैं हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग पासवान के ऐलान के बाद अब क्या करेंगे चाचा?
'मैं हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग पासवान के ऐलान के बाद अब क्या करेंगे चाचा?
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 2:09 PM IST

दिल्ली: बिहार एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं. चिराग पासवान फिलहाल जमुई से सांसद हैं लेकिन हाजीपुर उनकी परंपरागत सीट है और इस सीट को लेकर ही चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग के बीच काफी गहरी खाई बन चुकी है. पशुपति पारस भी कई बार कह चुके हैं कि वो हाजीपुर से किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे. वहीं चिराग पासवान ने भी चाचा को टक्कर देने का ऐलान कर दिया है.

'हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा'- चिराग पासवान: दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा,"प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है. कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है. हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा, जो कि मेरे पिता की 'कर्मभूमि' रही है.

"मेरे लिए ये राजनीतिक विषय नहीं है बल्कि पारिवारिक विषय भी है. ये ऐसे फैसले हैं जो राजनीतिक दृष्टि से पार्टी को और पारिवारिक दृष्टि से परिवार को लेना है. ये वो फैसले हैं जिसमें तकलीफ मेरी मां को, बहनों को,भाइयों, बुआ सबको होती है. पार्टी परिवार से अलग होने का फैसला तब भी उन्हीं (प्रिंस राज) का था और आज वापस जुड़ना चाहते हैं तो भी उन्हीं का फैसला होगा."- चिराग पासवान, LJP (रामविलास) अध्यक्ष

चिराग ने पूछा चाचा से सवाल: उनका (पशुपति कुमार पारस) (वहां से चुनाव लड़ने के लिए) स्वागत है. मैंने सभी चुनौतियों का बहादुरी से सामना किया है. मैं कभी किसी चुनौती से नहीं डरा. मैं इस चुनौती को भी स्वीकार करता हूं. ये फैसला चाचा जी ( पशुपति कुमार पारस) को ही लेना है. उन्होंने हमेशा कहा है कि वो राजनीति में अंतिम सांस तक पीएम मोदी के साथ रहेंगे. ऐसे में क्या वे एनडीए के 400 सीटों के जीतने के लक्ष्य में रोड़ा बनेंगे?

'जल्द प्रत्याशियों के नामों का होगा ऐलान': उन्होंने आगे कहा कि अब हम बिहार की ओर रुख करेंगे. आने वाले समय में हम बड़ी लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटें जीतना है. गठबंधन के तहत पीएम मोदी के इसी लक्ष्य के लिए सभी सहयोगी दल मिलकर जीतेंगे. हमें इस बात का भरोसा है. मुझे लगता है कि अगले 2-4 दिनों में सभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन जाएगी. अगले 4-5 दिनों में नामों की घोषणा कर दी जाएगी."

केंद्रीय संसदीय दल की बैठक आज: चिराग ने कहा कि हम बिहार कूच कर जाएंगे. उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है. कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. 4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी."

इसे भी पढ़ें-

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी तोड़ने का चाचा पशुपति पारस से लिया बदला, जानें पूरी कहानी

क्या RJD के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? इस्तीफे के बाद बोले पारस- 'कार्यकर्ताओं की राय से लूंगा फैसला'

दिल्ली: बिहार एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं. चिराग पासवान फिलहाल जमुई से सांसद हैं लेकिन हाजीपुर उनकी परंपरागत सीट है और इस सीट को लेकर ही चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग के बीच काफी गहरी खाई बन चुकी है. पशुपति पारस भी कई बार कह चुके हैं कि वो हाजीपुर से किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे. वहीं चिराग पासवान ने भी चाचा को टक्कर देने का ऐलान कर दिया है.

'हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा'- चिराग पासवान: दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा,"प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है. कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है. हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा, जो कि मेरे पिता की 'कर्मभूमि' रही है.

"मेरे लिए ये राजनीतिक विषय नहीं है बल्कि पारिवारिक विषय भी है. ये ऐसे फैसले हैं जो राजनीतिक दृष्टि से पार्टी को और पारिवारिक दृष्टि से परिवार को लेना है. ये वो फैसले हैं जिसमें तकलीफ मेरी मां को, बहनों को,भाइयों, बुआ सबको होती है. पार्टी परिवार से अलग होने का फैसला तब भी उन्हीं (प्रिंस राज) का था और आज वापस जुड़ना चाहते हैं तो भी उन्हीं का फैसला होगा."- चिराग पासवान, LJP (रामविलास) अध्यक्ष

चिराग ने पूछा चाचा से सवाल: उनका (पशुपति कुमार पारस) (वहां से चुनाव लड़ने के लिए) स्वागत है. मैंने सभी चुनौतियों का बहादुरी से सामना किया है. मैं कभी किसी चुनौती से नहीं डरा. मैं इस चुनौती को भी स्वीकार करता हूं. ये फैसला चाचा जी ( पशुपति कुमार पारस) को ही लेना है. उन्होंने हमेशा कहा है कि वो राजनीति में अंतिम सांस तक पीएम मोदी के साथ रहेंगे. ऐसे में क्या वे एनडीए के 400 सीटों के जीतने के लक्ष्य में रोड़ा बनेंगे?

'जल्द प्रत्याशियों के नामों का होगा ऐलान': उन्होंने आगे कहा कि अब हम बिहार की ओर रुख करेंगे. आने वाले समय में हम बड़ी लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटें जीतना है. गठबंधन के तहत पीएम मोदी के इसी लक्ष्य के लिए सभी सहयोगी दल मिलकर जीतेंगे. हमें इस बात का भरोसा है. मुझे लगता है कि अगले 2-4 दिनों में सभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन जाएगी. अगले 4-5 दिनों में नामों की घोषणा कर दी जाएगी."

केंद्रीय संसदीय दल की बैठक आज: चिराग ने कहा कि हम बिहार कूच कर जाएंगे. उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है. कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. 4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी."

इसे भी पढ़ें-

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी तोड़ने का चाचा पशुपति पारस से लिया बदला, जानें पूरी कहानी

क्या RJD के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? इस्तीफे के बाद बोले पारस- 'कार्यकर्ताओं की राय से लूंगा फैसला'

Last Updated : Mar 20, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.