गोपालगंजःलोकसभा के छठे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर गुरुवार को थम गया. प्रचार के आखिरी दिन बिहार में NDA और महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. गोपालगंज में चिराग पासवान और मंगल पांडेय ने भी रोड शो किया और आलोक कुमार सुमन को वोट देने की अपील की.
मंगल पांडेय का तेजस्वी पर प्रहारः NDA के रोड शो में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल हुए. रोड शो शहर के वीएम फील्ड से होते हुए मैनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए पुनः वीएम फील्ड पहुंचा.इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया.
"तेजस्वी से बड़ा झूठ बोलने की मैंने न कोई राजनैतिक पाठशाला देखी है और न ही वक्ता देखा है.बिहार की जनता साफ तौर पर या मानती है और कहती है और कहती है नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में मंगल पांडे ने बिहार स्वास्थ्य सेवा को एक नई दिशा दी है, यही हमारी उपलब्धि है." मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
नौकरी के बदले लिखवाई जमीनः मंगल पांडेय ने कहा कि इनके झूठ को जनता बखूबी समझ रही है. उन्होंने लालू परिवार पर जमीन के बदले नौकरी देने का भी आरोप लगाया. मंगल पांडेय ने कहा कि "लालू परिवार ने नौकरी के बदले कितने लोगों से जमीन ली है ये बात अब किसी से छुपी नहीं है."
गोपालगंज में सीधी टक्करः गोपालगंज में छठे चरण के दौरान 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद आलोक कुमार सुमन एक बार फिर मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान ताल ठोक रहे हैं.