पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को इस बात का मलाल है कि उनके भतीजे चिराग पासवान ने उन्हें अपने नामांकन में नहीं बुलाया. पटना में 10 मई शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि 2024 चुनाव में एक बार नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 वर्ष में देश का बहुत विकास हुआ है. समाज में दलित और गरीब जाति के लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने काफी काम किया.
"हाजीपुर चुनाव प्रचार में मेरी आवश्यकता होगी तो जाएंगे. जहां भी मेरी जरूरत होगी मुझे जहां बुलाया जाएगा वहां जाऊंगा. अभी तक चिराग पासवान ने मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं कहा है. चिराग मेरा भतीजा है. छोटा है तो वह हमसे बात करेगा कि मैं उससे बात करूंगा. कुआं प्यासे के पास नहीं जाता, बल्कि प्यासा कुआं के पास आता है. "- पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजपा
चिराग के बुलावे का इंतजारः पारस ने कहा कि चिराग की इच्छा पर है मुझे बुलाएंगे कि नहीं. मुझे बुलाया जाएगा तो निश्चित रूप से जाऊंगा. नामांकन करने के समय में मुझे नहीं बुलाया गया था. चिराग पासवान इधर से आते जाते हैं. अगर दिमाग में होता की चाचा से आशीर्वाद चाहिए तो मुझसे मिल सकते थे. चिराग पासवान ने मुझे एक कॉल भी नहीं किया था. मैं जो कह रहा हूं वही सही है. चिराग पासवान आते जाते हैं तो उनका कहना चाहिए था, चाचा चलिए नामांकन दाखिल करने के लिए, तो मैं जरूर जाता.
एनडीए को मजबूत करने की बात कही: पशुपतिनाथ कुमार पारस ने कहा कि देश की 70% आबादी प्रधानमंत्री पर विश्वास करती है. हमारी पार्टी देश और बिहार प्रदेश स्तर पर एनडीए को मजबूत करने में लगी है. देश के युवाओं को सरकारी नौकरी की जरूरत है. केंद्र सरकार ने युवाओं को नौकरी दी है और आगे भी दी जाएगी. एक साथ सभी को नौकरी देना संभव नहीं है. तीसरी बार जब प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे, देश में जितने बेरोजगार हैं तो हम लोग उनको अधिक से अधिक नौकरी देंगे.
बिहार की सभी सीट जीतेंगेः प्रेस कांफ्रेंस में आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि एनडीए का जहां-जहां प्रत्याशी है, हमलोग सभी जगह जा रहे हैं. सभी जगह प्रचार प्रसार कर रहे हैं. हम लोग इस बार 40 की 40 सीट जीतेंगे. 400 पार का लक्ष्य पार करने वाले हैं. चिराग पासवान पर टिकट बेचने के आरोप पर प्रिंस पासवान ने कहा कि उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ये आरोप लगाये हैं. जब उन्होंने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की उसके बाद उनकी पार्टी के 22 लोगों ने इस्तीफा दे दिया था.