श्रीगंगानगर. अभी पिछले दिनों श्रीगंगानगर में चिंकारा हिरणों के शिकार के मामले के बाद आज एक बार फिर गांव 9 डीडी में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बिश्नोई समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. समाज के लोग चिंकारा हिरन के शव को लेकर पदमपुर के बिश्नोई मंदिर में बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने रास्ते जाम करने की चेतावनी दी है.
पदमपुर में एकत्रित बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि चिंकारा हिरण के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन वन विभाग और प्रशासन इसके प्रति संजीदा नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भी गांव 9 डीडी में चिंकारा हिरण घायल अवस्था में मिला. उन्होंने बताया कि जिस समय उन्हें हिरण मिला, उस समय वह अंतिम सांसे ले रहा था और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी.
पढ़ें: जैसलमेर में मिला चिंकारा का अवशेष, वन्यजीव प्रेमी ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि हिरण के पैर में गोली लगने का निशान है. जिससे पता चलता है कि हिरण के शिकार के लिए उसे गोली मारी गई है. उन्होंने कहा कि इलाके में हिरणों की संख्या लगातार कम होती जा ही है. आज भी जब वन विभाग को सूचना दी गयी तो वन विभाग की टीम तीन घंटे देरी से पहुंची. यही हाल पुलिस का भी है. उन्होंने कहा कि यदि जिला कलेक्टर और बीकानेर से वन विभाग के अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आएंगे, तो अमृता चौक पर हिरण के शव को रखकर धरना लगा दिया जायेगा और रास्ते जाम कर दिए जाएंगे. बता दें कि 15 दिन पहले भी रायसिंहनगर के डाबला के पास दो चिंकारा हिरणों का शिकार किया गया था जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने डीप फ्रीज में शव रखकर प्रदर्शन किया था.