नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद बच्चों के माता-पिता डरे सहमे हुए दिखे. उनका कहना है कि जिस तरह से बार-बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. पैरेंट नितिन कश्यप ने कहा कि हमें स्कूल से फोन आया था कि कुछ इमरजेंसी हो गई है. आपको अपने बच्चे को पिक करना होगा. लेकिन, इमरजेंसी की वजह क्या थी, यह हमें फोन पर नहीं बताया गया था. यह दूसरी बार है, जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं आ रही हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.
सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए: पैरेंट बालादास ने कहा कि हमें जैसे ही पता लगा कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, तो हम फौरन अपने बच्चे को स्कूल लेने आए. इस धमकी के बाद फौरन पुलिस आई और जांच में जुट गई. इस साल ऐसा कई बार हो चुका है. सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए. वहीं, पैरेंट राजकुमारी ने कहा कि मुझे कॉल नहीं आया था. मुझे पैरेंट्स ग्रुप में मैसेज आया था कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी में ऐसा कहा गया कि दिल्ली के 40 स्कूलों में बम रखे गए हैं. मुझे जब ऐसा बताया गया कि बच्चों को घर भेजा जा रहा है, तो मैं अपने बच्चों को लेने आ गई.
40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. सावधानी के तौर पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षा विभाग की टीमें स्कूलों में जांच कर रही है. सोमवार की सुबह 7 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया है. ये मामला सामने आते ही सबसे पहले बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को जानकारी दी गई. फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एहतियातन सभी स्कूलों को बंद किया गया, जांच जारी
- दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट - Delhi Schools Bomb Threat
- दिल्ली एनसीआर के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान
- दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
- समरफील्ड स्कूल में बम की धमकी देने वाला पकड़ा गया, जानिए कौन है मास्टरमाइंड और क्या था प्लान?