ETV Bharat / state

हापुड़ में तेंदुए की दहशत ; बच्चों का घरों ने निकलना हुआ बंद, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट दिल्ली की टीम तलाश में जुटी - Leopard scare in Hapur - LEOPARD SCARE IN HAPUR

यूपी के हापुड़ में इन दिनों एक तेंदुए की दहशत देखने को मिल (Leopard scare in Hapur) रही है. ग्रामीण बच्चों को घर के बाहर नहीं भेज रहे हैं और पशुओं का चारा लाने के लिए भी समूह में जा रहे हैं.

हापुड़ में तेंदुए की दहशत
हापुड़ में तेंदुए की दहशत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:28 PM IST

हापुड़ में तेंदुए की दहशत (Video credit: ETV Bharat)

हापुड़ : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर नवादा और शंकरटीला सहित आस-पास के गांवों में एक तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में काम करते हुए उन्हें कई बार तेंदुआ दिखा है. दहशत का आलम यह है कि ग्रामीण बच्चों को घर के बाहर नहीं भेज रहे हैं और पशुओं का चारा लाने के लिए भी समूह में जा रहे हैं.

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में तेंदुआ होने की बात कह रही है. वन विभाग की टीम ने मौके पर तेंदुआ पकड़ने के लिए जाल भी लगाया है. गुरुवार को वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम गांव पहुंचीं और तेंदुए की तलाश की. तेंदुए की दहशत के कारण ग्रामीण अपने खेतों में बने मुर्गी फार्म और खेतों में काम करने के लिए निकल नहीं पा रहे हैं और घरों में रहने को मजबूर हैं. ग्रामीण वन विभाग की टीम से जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं, हालांकि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने का लिए जाल लगा दिया है. वन विभाग अधिकारी करन सिंह और एसपी ने भी ग्रामीणों से बच्चों को बाहर न निकलने की अपील भी की है और तेंदुए को जल्द ही पकड़ने का दावा भी कर रहे हैं.

तेंदुए की दहशत में घरों में कैद हुए ग्रामीण : इस पूरे मामले में गुड्डू ने बताया कि ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं. सुबह जब हम खेत पर आए तो तेंदुआ दिखाई दिया. काफी बड़ा तेंदुआ था. हमने फोन से तेंदुए की सूचना ग्राम प्रधान को दी. तेंदुए को दो बार देखा जा चुका है.

तेंदुए के मिले पदचिन्ह : वन विभाग अधिकारी करन सिंह ने बताया कि हम वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट टीम के साथ ग्रामीणों की सूचना पर गांव नवादा में आए हैं. ग्राम में पदचिन्ह मिले हैं, उन्हें ट्रेस कर पिंजरा लगाया जा रहा है.

क्या बोले वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट? : वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट टीम दिल्ली से पहुंचे संजू ने बताया कि यहां के ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा है. हमने पदचिह्न देखे हैं. वह तेंदुए के ही हैं. एक ही तेंदुआ इधर-उधर भटक रहा है, उसे कहीं जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है. पिंजरा लगाया गया है. गांव के लोग बहुत डरे हुए हैं. एक से ज्यादा पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.

वन विभाग की अपील, जंगल में न जाएं बच्चे : इस पूरे मामले में वन क्षेत्र अधिकारी करण सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान नवादा द्वारा सूचित किया गया कि गांव के जंगलों में तेंदुआ नजर आ रहा है. ग्राम प्रधान से वार्ता होने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची. वन विभाग की टीम की जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि गांव में तेंदुआ होगा. गांव की सुरक्षा के हिसाब से गांव में पिंजरा लगवा दिया गया है और वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है.

उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम भी तेंदुए की लगातार तलाश कर रही है. वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों से अपील की गई है कि जंगल में बच्चों को अकेला ने भेजें, जब भी घर से बाहर निकलें समूह में निकलें. तेंदुए से संबंधित सूचना मिलने पर या नजर आने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें. उन्होंने कहा कि जल्द ही वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रामपुर में दूसरे दिन फिर पकड़ा गया एक और तेंदुआ, कई गांवों में बनी हुई थी दहशत - Leopard caught again in Rampur

यह भी पढ़ें : VIDEO, रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी के पास पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ; हापुड़ में दहशत बरकरार, बच्चों को बाहर न निकलने देने की अपील - Leopard caught in Rampur

हापुड़ में तेंदुए की दहशत (Video credit: ETV Bharat)

हापुड़ : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर नवादा और शंकरटीला सहित आस-पास के गांवों में एक तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में काम करते हुए उन्हें कई बार तेंदुआ दिखा है. दहशत का आलम यह है कि ग्रामीण बच्चों को घर के बाहर नहीं भेज रहे हैं और पशुओं का चारा लाने के लिए भी समूह में जा रहे हैं.

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में तेंदुआ होने की बात कह रही है. वन विभाग की टीम ने मौके पर तेंदुआ पकड़ने के लिए जाल भी लगाया है. गुरुवार को वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम गांव पहुंचीं और तेंदुए की तलाश की. तेंदुए की दहशत के कारण ग्रामीण अपने खेतों में बने मुर्गी फार्म और खेतों में काम करने के लिए निकल नहीं पा रहे हैं और घरों में रहने को मजबूर हैं. ग्रामीण वन विभाग की टीम से जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं, हालांकि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने का लिए जाल लगा दिया है. वन विभाग अधिकारी करन सिंह और एसपी ने भी ग्रामीणों से बच्चों को बाहर न निकलने की अपील भी की है और तेंदुए को जल्द ही पकड़ने का दावा भी कर रहे हैं.

तेंदुए की दहशत में घरों में कैद हुए ग्रामीण : इस पूरे मामले में गुड्डू ने बताया कि ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं. सुबह जब हम खेत पर आए तो तेंदुआ दिखाई दिया. काफी बड़ा तेंदुआ था. हमने फोन से तेंदुए की सूचना ग्राम प्रधान को दी. तेंदुए को दो बार देखा जा चुका है.

तेंदुए के मिले पदचिन्ह : वन विभाग अधिकारी करन सिंह ने बताया कि हम वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट टीम के साथ ग्रामीणों की सूचना पर गांव नवादा में आए हैं. ग्राम में पदचिन्ह मिले हैं, उन्हें ट्रेस कर पिंजरा लगाया जा रहा है.

क्या बोले वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट? : वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट टीम दिल्ली से पहुंचे संजू ने बताया कि यहां के ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा है. हमने पदचिह्न देखे हैं. वह तेंदुए के ही हैं. एक ही तेंदुआ इधर-उधर भटक रहा है, उसे कहीं जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है. पिंजरा लगाया गया है. गांव के लोग बहुत डरे हुए हैं. एक से ज्यादा पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.

वन विभाग की अपील, जंगल में न जाएं बच्चे : इस पूरे मामले में वन क्षेत्र अधिकारी करण सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान नवादा द्वारा सूचित किया गया कि गांव के जंगलों में तेंदुआ नजर आ रहा है. ग्राम प्रधान से वार्ता होने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची. वन विभाग की टीम की जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि गांव में तेंदुआ होगा. गांव की सुरक्षा के हिसाब से गांव में पिंजरा लगवा दिया गया है और वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है.

उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम भी तेंदुए की लगातार तलाश कर रही है. वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों से अपील की गई है कि जंगल में बच्चों को अकेला ने भेजें, जब भी घर से बाहर निकलें समूह में निकलें. तेंदुए से संबंधित सूचना मिलने पर या नजर आने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें. उन्होंने कहा कि जल्द ही वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रामपुर में दूसरे दिन फिर पकड़ा गया एक और तेंदुआ, कई गांवों में बनी हुई थी दहशत - Leopard caught again in Rampur

यह भी पढ़ें : VIDEO, रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी के पास पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ; हापुड़ में दहशत बरकरार, बच्चों को बाहर न निकलने देने की अपील - Leopard caught in Rampur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.