नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया. दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय इस वर्ष इन खेलों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य बोर्डों सहित देश भर के कुल 44 इकाइयों के खिलाड़ी अपनी कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि देश के हर कोने से, हर राज्य से आए स्टूडेंट्स इन राष्ट्रीय स्कूल खेलों में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रही है कि आपके लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें. मैं उम्मीद करती हूं कि आप दिल्ली से इन खेलों के जरिए बहुत अच्छी यादें लेकर जाएंगे, एकता के भाव को साथ लेकर जाएंगे.
त्यागराज स्टेडियम से 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का शुभारंभ। LIVE https://t.co/deLjGJkl7a
— Atishi (@AtishiAAP) December 9, 2024
नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया: आतिशी ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में जब नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल मिला. जब वो पहले पायदान पर खड़े थे. भारत का तिरंगा राष्ट्र-गान की धुन पर उठ रहा था तब 140 करोड़ भारतीयों में कोई भी ऐसा नहीं रहा होगा जिसकी आंखों में आंसू नहीं थे. उन्होंने कहा कि तब किसी ने भी ये नहीं सोचा कि नीरज चोपड़ा देश के एक हिस्से का है या दूसरे हिस्से का. वो कौनसी भाषा बोलते हैं. किस धर्म से है. सभी ने बस एक बात सोची की नीरज चोपड़ा एक भारतीय है और उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है.
नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेने वाले देश का नाम करेंगे रोशन: सीएम आतिशी ने कहा कि हमें ये उम्मीद है कि नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेने वाले आप युवा टैलेंटेड स्पोर्ट्सपर्सन के लिए एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप ओलंपिक में गोल्ड के उस पोडियम पर खड़े होंगे और जहाँ आपको मिलते मेडल के साथ भारत का तिरंगा उठेगा और जन गण मन की धुन पूरी दुनिया सुनेगी. सीएम आतिशी ने एक शिक्षक के रूप में बिताए अपने दिनों के विषय में साझा करते हुए कहा कि मैंने एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया. वहाँ एक 6-7 की स्टूडेंट थी जो मध्य प्रदेश के किसी आदिवासी इलाके से आती थी. कम हाईट की छोटी सी वो बच्ची रॉकेट की तरह दौड़ती थी और उससे बड़े बच्चे भी उससे पीछे रह जाते थे. लेकिन आज वो नेशनल लेवल स्पोर्ट्स पर्सन शायद एक वजह से नहीं है. क्योंकि उसके पेरेंट्स के पास उसे ट्रेनिंग दिलवाने के लिए पैसे नहीं हैं.
सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं: आतिशी ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि हम पिछले 10 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में आने वाले सामान्य परिवार के ग़रीब परिवारों के बच्चों को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सुविधाएं दे पाए हैं. उन्होंने साझा किया कि आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीन हॉकी टर्फ हैं. 7 फुटबॉल फील्ड हैं. 25 शानदार स्विमिंग पूल और 42 सिंथेटिक ट्रैक हैं.
खिलाड़ियों के लिए सरकारी योजनाओं पर भी बोलीं आतिशी: सीएम आतिशी ने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि चाहे हमारी प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम रही हो जिसमें हम 17 साल तक के स्पोर्ट्स पर्सन्स को उनकी ट्रेनिंग, डाइट और इक्यूपमेंट्स के लिए सपोर्ट करते हैं, और 2018 से 2022 तक 1500 यंग स्पोर्ट्स पर्संस को सपोर्ट किया है. मिशन एक्सीलेंस स्कीम, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए ट्रेनिंग कर रहे हमारे खिलाड़ियों को 16 लाख रुपये तक का सपोर्ट किया गया, जिसके तहत 2018 से 2022 तक 400 से ज़्यादा स्पोर्ट्स पर्सन्स को सपोर्ट मिली है. मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि ये खेल हमारे युवाओं में खेल के प्रति जुनून पैदा करेंगे.
बता दें कि अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित लगभग 11000 खिलाड़ी 11 खेलों में अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिनमें बैडमिंटन, कराटे, वूशू, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, कुश्ती, थांगटा, मार्शल आर्ट्स, गतका, स्केटिंग, खो-खो आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें: