प्रयागराज: संगम नगरी में प्रदेश का पहला चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क शुरू हो चुका है. इस पार्क में आने वाले बच्चों को मनोरंजन के साथ ही ट्रैफिक नियमों का ज्ञान भी मिलेगा. शहर के बीच सिविल लाइंस इलाके में इस पार्क का संचालन निजी एजेंसी के जरिये करवाया जा रहा है, जहां पर आने वाले हर बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्टिंग रेस के साथ ही ज्ञानवर्धक शार्ट फिल्म भी दिखायी जाएगी.
प्रयागराज में एक ऐसा पार्क बनाया गया है, जहां पर आने वाले बच्चों को मनोरंजन के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा. यूपी के पहले चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क की शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज के सिविल इलाके में की गयी है. इस पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए गोकार्टिंग कार चलाने के लिए ट्रैक बनाया गया है. इस ट्रैक पर गाड़ी चलाने के दौरान बच्चों को ट्रैफिक के सभी प्रकार के सिग्नल्स को स्लोगन के साथ लगाया गया है. इस ट्रैक पर गाड़ी चलाने के लिए जब बच्चे आएंगे, तो उन्हें गाड़ी चलाने से पहले सड़क पर गाड़ी चलाने के नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगाी.उसके बाद ट्रैक पर गाड़ी चलाने के दौरान अगर बच्चे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं, या नियम तोड़कर गाड़ी चलाते हैं तो प्रतीकात्मक रूप से उन्हें रोका जायेगा.
इसे भी पढ़े-डॉगी के लिए बनवा दिया 'शीशमहल', स्विमिंग पूल, झूला और पार्क; सेवा के लिए रखे दो नौकर VIDEO - RESORT FOR DOG in Meerut
पार्क की दीवारों पर लगाया गया है ट्रैफिक सिग्नल का सिंबल: चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क की दीवारों पर हर तरफ सिग्नल यातायात नियमों को बताने वाले प्रतीक चिन्ह लगाए गए हैं. इन प्रतीक चिन्हों के साथ ही उसके बारे में भी दीवारों पर लिखा गया है. पार्क में आने वाले बच्चे चारों तरफ दीवारों पर लगे सिंग्नल को देख और पढ़ कर यातायात नियमों की जानकारी ले सकते हैं. इस पार्क में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सड़क पर वाहन चलाने के साथ ही सड़क पर चलने के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी. पार्क में ट्रैफिक सिग्नल,ट्रैफिक नियम और कानून के बारे में पाठ पढ़ाया जाएगा. ग्रीन यलो रेड सिग्नल के साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग राइट लेफ्ट टर्न,स्पीड लिमिट,नो हॉर्न,से जुड़े साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं.
यातायात नियमों से जुड़ी शॉर्ट फिल्म भी दिखायी जा रही है: चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क में 32 सीटों वाला मोशन थियेटर भी बनाया गया है. इस मोशन थियेटर में बच्चों को बैठा कर ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाती है. इस थियेटर में शाम को शार्ट फिल्मों के जरिये बच्चों को बताया जाता है, कि किस तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन करके सड़क पर सुरक्षित तरीके से सफर किया जा सकता है. पीडीए की तरफ से इस थॉर्नहिल रोड के पार्क को चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क के रूप में विकसित किया गया है. जिसका संचालन निजी एजेंसी के द्वारा किया जाता है. इस पार्क को अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है. जल्द ही इसका उदघाटन कर इसका संचालन किया जा रहा है.