अलीगढ़ : जिले के विजयगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में बच्चों से भरी स्कूल बस गांव बघियार के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई बच्चे घायल हो गये. बस में तकनीकि कारणों से आई खराबी के चलते हादसा हुआ है. बस में कटेहरा, आलमपुर, उदयपुर, ग्वालरा और आसपास के गांवों से स्कूल जा रहे दर्जनभर से अधिक बच्चे सवार थे. दुर्घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय निवासी भारत पराशर ने बताया कि विजयगढ़ क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस पलट गई. बस में स्कूल के बच्चे सवार थे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आईं हैं. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बच्चों को बस से बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया, जबकि कुछ बच्चों को अभिभावक इलाज के बाद अपने साथ घर ले गए.
हादसे की जानकारी के बाद स्कूल प्रशासन भी कुछ समय बाद घटना स्थल पर पहुंच गया, लेकिन आरोप है कि स्थिति संभालने के बजाय वहां से लौट गया. इस रवैये को लेकर अभिभावकों में गुस्सा और रोष है. पुलिस ने बताया कि बस की तकनीकी खराबी हादसे का संभावित कारण हो सकता है. घटनास्थल की जांच की जा रही है और ड्राइवर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. ग्रामीणों ने भी पुलिस को बचाव अभियान में सहयोग दिया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.
क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर रेस्क्यू किया गया. आधा दर्जन बच्चों को साधारण चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. घटना को लेकर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मकान से टकराई स्कूल वैन, कई बच्चे घायल, ग्रामीण बोले- वाहन की स्पीड ज्यादा थी, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा - Lucknow School van accident - LUCKNOW SCHOOL VAN ACCIDENT