करनाल: हरियाणा के करनाल में पुंडरी गांव स्थित सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. खाना खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टियां होने लगी और पेट दर्द भी शुरू हो गया. कुछ बच्चों को सिर दर्द और चक्कर भी आने लगे. आनन-फानन स्कूल के अन्य बच्चे बीमार बच्चों को गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर लेकर गए. जहां बच्चे चक्कर खाकर गिरने लगे. हालांकि बाद में परिजनों द्वारा बीमार बच्चों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्कूल में बच्चों की बिगड़ी तबीयत: दरअसल, साथ आए बच्चों ने बीमार बच्चों के घर पर जाकर सूचना दी. जिसके बाद परिजन तुरंत मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए. जहां बच्चों की हालत को देखते हुए नजदीकी सिविल अस्पताल पानीपत में बच्चों को पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते करीब 30-40 मिनट की देरी से एनएचएम के डॉक्टर पहुंचे. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर लिया है.
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया: बीमार बच्ची की दादी ने बताया कि वह गांव पुंडरी के रहने वाले हैं. साथ में ही सरकारी हाई स्कूल में उसकी पोती भारती 6वीं क्लास में पढ़ती है. दोपहर को स्कूल के कुछ बच्चे घर पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि स्कूल में बनी खिचड़ी खाने के बाद भारती समेत कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. ये सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे. बच्चों को मेडिकल स्टोर से दवा दिलाई जा रही थी. यहां काफी बच्चे खड़े थे. जिनको उल्टियां लगी थी और कई बच्चे पेट में दर्द की शिकायत कर रहे थे तो कोई गले में दर्द बता रहे थे. किसी को चक्कर आ रहे थे. बच्चों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी.
खिचड़ी खाने के बाद 10 बच्चे बीमार: पानीपत के सरकारी अस्पताल में भारती नवीन और कृष को लाया गया है. तीनों को यहां भर्ती कर लिया गया है. इसके अलावा अन्य बच्चों को करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि खाना खाने से करीब 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ी है.