ETV Bharat / state

खेलते-खेलते कुएं में गिर गये ममेरे-फुफेरे भाई-बहन, डूबने से मौत - CHILDREN DIED IN MUNGER

मुंगेर जिले के तारापुर में घर के बाहर खेल रहे दो ममेरे फुफेरे भाई-बहन की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. खबर विस्तार से.

tarapur children drowned in well
तारापुर में दो बच्चे की मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 9:19 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में सोमवा का दिन एक दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया, जब खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे अचानक गहरे कुएं में गिर गए. दोनों बच्चे ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे. ग्रामीणों ने जब दोनों मासूमों के शव को कुएं से बाहर निकाला, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. इस हृदय विदारक घटना ने हर किसी की आंखें नम कर दीं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

क्या है घटना: मृतकों की पहचान माहपुर गांव निवासी मनीष देव के 7 वर्षीय पुत्र ऋषि राज और असरगंज थानाक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार की 5 वर्षीय बेटी वैष्णवी सिंह के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार वैष्णवी अपने नानी के घर माहपुर आई थी. परिजनों के मुताबिक, दोनों बच्चे सोमवार को खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे. जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता बढ़ी. पूछताछ में पता चला कि कुछ देर पहले दोनों बच्चों को कुएं के पास देखा गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में खोजबीन शुरू की. झगड़ डालकर सर्च अभियान चलाया. थोड़ी देर में दोनों बच्चे झगड़ में फंस गये. उन्हें बाहर निकालाकर अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ऋषि राज दो भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि वैष्णवी दो बहनों में सबसे बड़ी थी.

विधायक ने मदद का भरोसा दिलायाः घटना की सूचना मिलने पर तारापुर के स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों बच्चों के परिजनों को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासन से कुओं पर ढक्कन लगवाने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे हादसे ना हो.

"दोनों बच्चों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत योजना के तहत परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी."- राकेश रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी

इसे भी पढ़ेंः पहली बार छठ व्रत किए दो भाइयों की डूबने से मौत, मातम में बदला छठ महापर्व

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में सोमवा का दिन एक दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया, जब खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे अचानक गहरे कुएं में गिर गए. दोनों बच्चे ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे. ग्रामीणों ने जब दोनों मासूमों के शव को कुएं से बाहर निकाला, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. इस हृदय विदारक घटना ने हर किसी की आंखें नम कर दीं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

क्या है घटना: मृतकों की पहचान माहपुर गांव निवासी मनीष देव के 7 वर्षीय पुत्र ऋषि राज और असरगंज थानाक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार की 5 वर्षीय बेटी वैष्णवी सिंह के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार वैष्णवी अपने नानी के घर माहपुर आई थी. परिजनों के मुताबिक, दोनों बच्चे सोमवार को खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे. जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता बढ़ी. पूछताछ में पता चला कि कुछ देर पहले दोनों बच्चों को कुएं के पास देखा गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में खोजबीन शुरू की. झगड़ डालकर सर्च अभियान चलाया. थोड़ी देर में दोनों बच्चे झगड़ में फंस गये. उन्हें बाहर निकालाकर अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ऋषि राज दो भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि वैष्णवी दो बहनों में सबसे बड़ी थी.

विधायक ने मदद का भरोसा दिलायाः घटना की सूचना मिलने पर तारापुर के स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों बच्चों के परिजनों को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासन से कुओं पर ढक्कन लगवाने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे हादसे ना हो.

"दोनों बच्चों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत योजना के तहत परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी."- राकेश रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी

इसे भी पढ़ेंः पहली बार छठ व्रत किए दो भाइयों की डूबने से मौत, मातम में बदला छठ महापर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.