कांकेर/गौरेला पेंड्रा मरवाही : कांकेर में तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरन डूबने से उनकी मौत हो गई. दोनों के शव को जिला अस्पताल लाया गया है. यहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, गौरेला में एक बुजुर्ग महिला का खून से सना शव मिला है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. महिला की शिनाख्त की जा चुकी है.
तालाब में मिली दोनों की लाश: दरअसल, ये घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जिले के किरगोली गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों बच्चों का नाम साहिल मरकाम (6 साल) और दीपेंद्र सिन्हा (8 साल) है. गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों घर से निकले थे. दोपहर 2 बजे तक जब दोनों बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की. तभी गांव के बाहर तालाब के पास दोनों के कपड़े पड़े मिले. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजने पर दोनों के शव मिले.
दोनों बच्चों की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. -मनीष नागर, थाना प्रभारी, कांकेर कोतवाली
पूरे गांव में शोक का माहौल: मृतक दीपेंद्र सिन्हा किरगोली के नजदीक उड़कूड़ा गांव का रहने वाला था, जो कि किरगोली अपने नानी के घर आया हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चों के साथ दो बच्चे और थे जो कि घटना से घबराकर अपने घर भाग गए थे. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
इस मामले में मृतका के बेटे की शिकायत पर 302 का अपराध दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -श्याम सिदार, एसडीओपी, गौरेला
गौरेला में बुजुर्ग महिला की मौत: गौरेला के भस्कुरा इलाके में एक बुजुर्ग महिला का खून में सना शव पाया गया है. मृतका पास के गांव की रहती थी. महिला विधवा थी. महिला के गले और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. महिला के गले और सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.